बीते कुछ दिन में घाटी में हिंसा करने वालों को इसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी: पांडा

Baijayant Panda
प्रतिरूप फोटो

भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैजयंत जय पांडा ने बृहस्पतिवार को कहा कि, हमने राज्य प्रायोजित आतंकवादी संगठनों द्वारा सीमा पार आतंकवाद का सामना किया है, और दशकों से भारत में एक रवैया विकसित हुआ है कि हम उनका सामना नहीं कर सकते, हमें उसके साथ रहना होगा। लेकिन नीतिगत निर्णय लेने से यह नाटकीय रूप से बदल गया है।

नयी दिल्ली| भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैजयंत जय पांडा ने बृहस्पतिवार को कहा कि पिछले कुछ दिनों में घाटी में हिंसा करने वालों और अन्य देशों में उनके प्रायोजकों को इसकी बड़ी कीमत चुकानी होगी।

उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में आतंकवाद के खतरों से निपटने में नाटकीय परिवर्तन हुआ है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सार्वजनिक जीवन के 20 साल पूरे होने पर एक थिंक-टैंक द्वारा तैयार एक रिपोर्ट जारी करने के बाद यहां मीडिया से बातचीत के दौरान यह टिप्पणी की।

इसे भी पढ़ें: अनंतनाग में जांच चौकी पर वाहन न रोकने पर सीआरपीएफ जवान ने गोली चलाई, चालक की मौत

पांडा ने कहा, हमने राज्य प्रायोजित आतंकवादी संगठनों द्वारा सीमा पार आतंकवाद का सामना किया है, और दशकों से भारत में एक रवैया विकसित हुआ है कि हम उनका सामना नहीं कर सकते, हमें उसके साथ रहना होगा। लेकिन नीतिगत निर्णय लेने से यह नाटकीय रूप से बदल गया है।

उन्होंने दावा किया कि पिछले कुछ वर्षों में आतंकवादी खतरों से निपटने में काफी बदलाव आया है। जम्मू-कश्मीर में हाल में आतंकवादियों द्वारा आम लोगों की हत्या किए जाने की घटनाओं पर भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा, मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि पिछले दो-तीन दिनों में हिंसा और हत्याओं के घृणित कृत्यों को अंजाम देने वालों तथा अन्य देशों में उनके प्रायोजकों को इसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी।

इसे भी पढ़ें: उमर अब्दुल्ला ने अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों से घाटी नहीं छोड़ने की अपील की

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़