केकेआर की हार के बाद शाहरुख खान ने किया टीम को मोटिवेट, रिंकू सिंह से कर डाली खास डिमांड

Shahrukh Khan
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Apr 9 2025 10:18PM

शाहरुख ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ करीबी हार के बाद केकेआर ने एक तगड़े मोटिवेशन मैसेज से जान फूंक दी है। केकेआर के मालिक शाहरुख ने अपने खिलाड़ियों को हौसला बढ़ाते हुए कहा कि कभी-कभी हमारा बेस्ट पर्याप्त नहीं होता है। उन्होंने रिंकू सिंह से एक खास फरमाइश की है।

बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान ने आईपीएल 2025 में केकेआर की दिल तोड़ने वाली हार पर रिएक्शन दिया है। दरअसल, शाहरुख ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ करीबी हार के बाद केकेआर ने एक तगड़े मोटिवेशन मैसेज से जान फूंक दी है। केकेआर के मालिक शाहरुख ने अपने खिलाड़ियों को हौसला बढ़ाते हुए कहा कि कभी-कभी हमारा बेस्ट पर्याप्त नहीं होता है। उन्होंने रिंकू सिंह से एक खास फरमाइश की है। बता दें कि, सीईओ वेंकी मैसूर ने शाहरुख के मैसेज को केकेआर के खिलाड़ियों के सामने पढ़ा। केकेआर ने इसका वीडियो शेयर किया है। 

शाहरुख ने खिलाड़ियों से कहा कि, ये एक दुखद हार है क्योंकि हम जीत के करीब थे। मैच से बहुत सी अच्छी चीजें सीखने को मिलीं। एक चीज ये कि हम फाइट कर सकते हैं और बड़ा स्कोर बना सकते हैं। सभी बल्लेबाजों ने काबिले तारीफ प्रदर्शन किया। उन्होंने अपना बेस्ट दिया। हालांकि, कभी-कभी हमारा बेस्ट पर्याप्त नहीं होता। मुझे लगता है कि ये कुछ वैा ही दिन था। हार को पीछे छोड़ें हम केवल एक गेंद और एक हिट दूर थे। हमें आखिर तक हार नहीं माननी चाहिए। इस अनुभव से सीखकर आगे बढ़ें। यही हमारे हाथ में था। हार और जीत लगी रहती है आज हम लड़खड़ा गए लेकिन अपना सिर ऊंचा रखने की जरूरत है। अगले मैच के लिए शुभकामनाएं। उन्होंने आखिर में कहा कि, रिंकू मेरी अनुपस्थिति में सभी को खुश रखना। लव यू ऑल। 

फिलहाल, मैच की बात करें तो एक समय केकेआर का पलड़ा भारी नजर आ रहा था लेकिन अंत में बाजी पलट गई। केकेआर सात विकेट पर 234 रन ही बना सकी। रिंकू ने 15 गेंदों में नाबाद 38 रनों की पारी खेली। केकेआर को आखिरी ओवर में जीत के लिए 24 रन बनाने थे लेकिन 19 रन ही आए। रिंकू ने 20वें ओवर में दो चौके और एक छ्क्का लगाया जबकि हर्षित राणा ने चौका मारा। केकेआर का अगला मैच में चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ना है जो शुक्रवार 11 अप्रैल को चेपॉक में होगा। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़