अनंतनाग में जांच चौकी पर वाहन न रोकने पर सीआरपीएफ जवान ने गोली चलाई, चालक की मौत
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Oct 8 2021 6:07AM
सेना के एक अधिकारी ने बताया कि सीआरपीएफ जवान ने एक एसयूवी के चालक को रुकने का इशारा किया लेकिन वह वहां नहीं रुका जिसके बाद सीआरपीएफ जवान ने गोली चला दी। गोली लगने से घायल हुए एसयूवी चालक ने बाद में दम तोड़ दिया।
श्रीनगर| जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में बृहस्पतिवार को जांच चौकी पर वाहन को न रोकने पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक जवान ने गोली चला दी जिससे वाहन चला रहे व्यक्ति की मौत हो गई।
अधिकारियों ने बताया कि घटना जिले के मोंगल इलाके में रात करीब साढ़े नौ बजे हुई। उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ जवान ने एक एसयूवी के चालक को रुकने का इशारा किया लेकिन वह वहां नहीं रुका जिसके बाद सीआरपीएफ जवान ने गोली चला दी।
इसे भी पढ़ें: उमर अब्दुल्ला ने अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों से घाटी नहीं छोड़ने की अपील की
अधिकारियों ने बताया कि गोली लगने से घायल हुए एसयूवी चालक ने बाद में दम तोड़ दिया। घटना के विस्तृत ब्योरे की प्रतीक्षा है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़