कठुआ मुठभेड़ के दौरान आतंकवादियों ने कोई हथियार नहीं छीना: जम्मू कश्मीर पुलिस

J&K Police
ANI

प्रवक्ता ने कहा, कुछ राष्ट्रविरोधी तत्व सोशल मीडिया पर सफियान में आतंकवादियों द्वारा हमारे शहीदों के हथियार छीने जाने की अफवाह फैला रहे हैं। यह स्पष्ट रूप से सूचित किया जाता है कि हथियार छीनने के ये दावे झूठे हैं।

जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले के सुदूर जंगली इलाके में दो दिनों तक जारी मुठभेड़ के दौरान आतंकवादियों ने कोई हथियार नहीं छीना। जम्मू कश्मीर पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि जान गंवाने वाले चारों पुलिसकर्मियों के सामान और सभी हथियार बरामद कर लिए गए हैं। बृहस्पतिवार को सफियान वन क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में चार पुलिसकर्मियों ने अपनी जान गंवा दीं जबकि दो पाकिस्तानी आतंकवादी मारे गए। मारे गए आतंकियों के प्रतिबंधित संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े होने का अनुमान है।

प्रवक्ता ने कहा, कुछ राष्ट्रविरोधी तत्व सोशल मीडिया पर सफियान में आतंकवादियों द्वारा हमारे शहीदों के हथियार छीने जाने की अफवाह फैला रहे हैं। यह स्पष्ट रूप से सूचित किया जाता है कि हथियार छीनने के ये दावे झूठे हैं। शहीदों के सभी हथियार और सामान बरामद कर लिए गए हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़