तेलंगाना में फिर खुलेंगे सिनेमा हॉल, के चंद्रशेखर राव सरकार ने किया ऐलान

K Chandrasekhar Rao

तेलंगाना में कोविड-19 से ठीक होने की दर 91.88 प्रतिशत है जिसे देखते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन करते हुए फिल्मों की शूटिंग शुरू की जा सकती है और सिनेमाहॉल खोले जा सकते हैं।

हैदराबाद। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव ने शनिवार को घोषणा की कि कोविड-19 महामारी के कारण बंद चल रहे सिनेमाहाल अनलॉक की प्रक्रिया के तहत अब फिर से खुल सकते हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि शहर के बाहरी इलाके में अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप एक फिल्म सिटी की स्थापना की जाएगी। आधिकारिक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई। तेलगु सिनेमा के सितारे चिरंजीवी और नागार्जुन से मुलाकात के बाद राव ने कहा कि राज्य में करीब 10 लाख लोग प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से फिल्म उद्योग पर निर्भर हैं और कोविड-19 महामारी के कारण शूटिंग रद्द होने तथा सिनेमाघरों के बंद होने के कारण उन्होंने अपनी आजीविका खो दी है। 

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र में सरकार से अनुमति मिलने के बाद भी बंद रहे सिनेमाघर, जानें इसकी वजह 

इसमें कहा गया कि राज्य में कोविड-19 से ठीक होने की दर 91.88 प्रतिशत है जिसे देखते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन करते हुए फिल्मों की शूटिंग शुरू की जा सकती है और सिनेमाहॉल खोले जा सकते हैं। राव ने कहा कि राज्य सरकार फिल्म सिटी परियोजना के लिए 1,500 से 2,000 एकड़ जमीन आवंटित करेगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़