बीजेपी के नफरती चिंटू हिंदू-मुसलमान करते है... योगी के बंटेंगे तो कटेंगे वाले बयान पर बोले तेजस्वी यादव

Tejashwi Yadav
ANI
अंकित सिंह । Nov 6 2024 3:41PM

तेजस्वी यादव ने दावा किया कि बीजेपी के 10 साल के शासन में सबसे अधिक बेरोजगार हिंदू ही है। महंगाई की मार हिन्दूओं पर है। गरीबी की मार सबसे अधिक हिन्दूओं पर है। अपनी विफलताओं को छुपाने के लिए बीजेपी के नफरती चिंटू हिंदू-मुसलमान करते है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के "बटेंगे तो कटेंगे" वाले बयान पर सियासत जारी है। विपक्ष की ओर से भी पलटवार किया जा रहा है। इन सबके बीच राजद नेता तेजस्वी यादव का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि बँटेंगे तो कँटेंगे ये तो मवालियों की भाषा है। उन्होंने आगे दावा किया कि बीजेपी के 10 साल के शासन में सबसे अधिक बेरोजगार हिंदू ही है। महंगाई की मार हिन्दूओं पर है। गरीबी की मार सबसे अधिक हिन्दूओं पर है। अपनी विफलताओं को छुपाने के लिए बीजेपी के नफरती चिंटू हिंदू-मुसलमान करते है। 

इसे भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने प्रख्यात लोक गायिका शारदा सिन्हा के निधन पर शोक जताया

इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने झारखंड के मांडू में एक चुनावी रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर तीखा हमला बोला। खड़गे ने सत्तारूढ़ पार्टी पर आम नागरिकों के कल्याण के बजाय अमीरों के हितों को प्राथमिकता देने का आरोप लगाया और मोदी को 'झूठों के सरदार' करार दिया। खड़गे ने पीएम मोदी द्वारा किए गए अधूरे वादों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पीएम मोदी ने सालाना दो करोड़ नौकरियां, हर बैंक खाते में 15 लाख रुपये, काला धन वापस लाने और किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था। इनमें से कोई भी वादा पूरा नहीं किया गया।

इसे भी पढ़ें: अबकी महाकुंभ में दिखेगी चंद्रशेखर आजाद की ऐतिहासिक पिस्तौल की झलक

योगी आदित्यनाथ के बटेंगे तो कटेंगे वाले नारे पर भी खड़गे ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि भाजपा के मंत्री कहते हैं- बंटेंगे तो कटेंगे। लेकिन बांटने वाले भी ये लोग हैं और काटने वाले भी यही लोग हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता ऐसा नारा देते हैं, क्योंकि यही बीजेपी-आरएसएस का एजेंडा है। आपको इनका एजेंडा तोड़ना है। जब तक आप ऐसा नहीं करेंगे, ये आपका शोषण करते रहेंगे। उन्होंन दावा किया कि हमने जनता को जो भी गारंटी दी हैं, वे सभी हम पूरी करेंगे। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़