'विपक्षी नेताओं को किया जा रहा परेशान', Rahul Gandhi पर बोले Tejashwi Yadav- जो लड़ता है वही जीतता है

Tejashwi yadav
ANI
अंकित सिंह । Aug 5 2023 6:53PM

अपने बयान में तेजस्वी ने कहा कि कल एक ऐतिहासिक दिन था। हम सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हैं। इससे साथ बही उन्होंने कहा कि सिर्फ राहुल गांधी ही नहीं बल्कि सभी विपक्षी नेताओं को किसी न किसी तरह से परेशान किया जा रहा है।

सुप्रीम कोर्ट द्वारा मोदी उपनाम मानहानि मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाने के एक दिन बाद, बिहार के उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने शनिवार को आरोप लगाया कि सभी विपक्षी नेताओं को किसी न किसी तरह से परेशान किया जा रहा है। हालांकि उन्होंने कहा कि जो लड़ता है वही जीतता है। अपने बयान में उन्होंने कहा कि कल एक ऐतिहासिक दिन था। हम सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हैं। इससे साथ बही उन्होंने कहा कि सिर्फ राहुल गांधी ही नहीं बल्कि सभी विपक्षी नेताओं को किसी न किसी तरह से परेशान किया जा रहा है। लेकिन जो लड़ता है वही जीतता है। उन्होंने कहा कि परेशानियों के बावजूद भी राहुल लड़ते रहे। इसी से उनकी जीत हुई। यह मोदी के खिलाफ जीत है। 

इसे भी पढ़ें: Pakistan भी अपना रहा है भारत मॉडल, कांग्रेस सांसद ने राहुल गांधी से जोड़ी इमरान खान की गिरफ्तारी

राहुल गांधी ने की लालू प्रसाद यादव से मुलाकात

सूत्रों ने बताया कि इससे पहले शुक्रवार को राहुल गांधी ने दिल्ली में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की और विपक्षी गुट इंडिया के लिए आगे की राह समेत कई मुद्दों पर चर्चा की। राहुल गांधी ने राजद सांसद मीसा भारती के आवास पर लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की। बैठक के दौरान तेजस्वी यादव भी मौजूद थे। इस दौरान उनके साथ कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल भी मौजूद रहे। इस दौरान दोनों नेताओं ने एक दूसरे को गले लगाया। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने लालू प्रसाद से उनकी सेहत के बारे में भी जानकारी ली। वेणुगोपाल ने ट्वीट किया, ‘‘लालू प्रसाद जी, तेजस्वी यादव जी और उनके परिवार के साथ राहुल जी की मुलाकात के दौरान मौजूद रहा। बहुत ही सौहार्दपूर्ण मुलाकात रही। लालू जी सामाजिक न्याय के प्रतिमान और हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत हैं। हम उनके मार्गदर्शन और गर्मजोशी के लिए खुद को भाग्यशाली मानते हैं।’’

इसे भी पढ़ें: Adhir Ranjan की मांग, जिस तेजी से Rahul Gandhi को अयोग्य ठहराया गया था, उसी तेजी से बहाल किया जाए

कोर्ट से मिली थी राहत

राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली जब उन्होंने मोदी उपनाम वाली टिप्पणी पर 2019 के आपराधिक मानहानि मामले में उनकी सजा पर रोक लगा दी और लोकसभा के सदस्य के रूप में उनकी बहाली का मार्ग प्रशस्त कर दिया। न्यायमूर्ति बी आर गवई, न्यायमूर्ति पी एस नरसिम्हा और न्यायमूर्ति संजय कुमार की तीन-न्यायाधीशों की पीठ ने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि बयान अच्छे मूड में नहीं थे और सार्वजनिक जीवन में एक व्यक्ति से सार्वजनिक भाषण देते समय सावधानी बरतने की उम्मीद की जाती है। तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को उच्चतम न्यायालय के उस फैसले का स्वागत किया था। उन्होंने एक ट्वीट के माध्यम से अपनी प्रसन्नता व्यक्त की और अंत में संस्कृत में ‘‘सत्यमेव जयते’’ और हैशटैग ‘‘इंडिया’’ लिखा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़