Pakistan भी अपना रहा है भारत मॉडल, कांग्रेस सांसद ने राहुल गांधी से जोड़ी इमरान खान की गिरफ्तारी

Imran arrest with Rahul
Creative Common
अभिनय आकाश । Aug 5 2023 5:05PM

पी चिदंबरम के बेटे और कांग्रेस नेता कार्ति चिदंबरम ने एक्स पर लिखा कि प्रमुख विपक्षी नेता को चुनाव लड़ने से रोकने के लिए पाकिस्तान भारत मॉडल का अनुसरण कर रहा है।

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को कोर्ट की तरफ से तोशाखाना मामले में दोषी ठहराया गया है। जिसके बाद लाहौर से उनकी गिरफ्तारी हो चुकी है। अब पूरे मामले को लेकर कांग्रेस की तरफ से मोदी सरकार पर निशाना साधा गया है। कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने शनिवार को पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी की तुलना 'प्रमुख विपक्षी नेता को चुनाव लड़ने से रोकने के भारत मॉडल' से की है। प्रत्यक्ष संदर्भ दिए बिना कांग्रेस सांसद ने राहुल गांधी की 'मोदी सरनेम' टिप्पणी पर उनकी दोषसिद्धि के मुद्दे की तुलना की, जिस पर अब सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है। 

इसे भी पढ़ें: Imran Khan को Pakistan की सत्ता से दूर रखने के लिए ISI, Pak Army, पाक सरकार और अदालत ने किया गठबंधन

पी चिदंबरम के बेटे और कांग्रेस नेता कार्ति चिदंबरम ने एक्स पर लिखा कि प्रमुख विपक्षी नेता को चुनाव लड़ने से रोकने के लिए पाकिस्तान भारत मॉडल का अनुसरण कर रहा है। सुप्रीम कोर्ट ने 4 अगस्त को कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मोदी उपनाम टिप्पणी पर 2019 के आपराधिक मानहानि मामले में उनकी सजा पर रोक लगा दी, जिससे उनकी संसद सदस्य (सांसद) की स्थिति की बहाली का रास्ता साफ हो गया। न्यायमूर्ति बीआर गवई की अध्यक्षता वाली तीन-न्यायाधीशों की पीठ ने फैसला सुनाते हुए कहा कि अधिकतम सजा देने के लिए ट्रायल जज द्वारा कोई कारण नहीं दिया गया है, दोषसिद्धि के आदेश पर अंतिम फैसला आने तक रोक लगाने की जरूरत है। 

इसे भी पढ़ें: Pak On Jammu Kashmir: आर्टिकल 370 को बहाल नहीं किए जाने तक भारत के साथ किसी मुद्दे पर नहीं हो सकती बात, पाकिस्तानी मंत्री ने कश्मीर को लेकर दिया बयान

वहीं पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में तोशाखाना भ्रष्टाचार मामले में शनिवार को तीन साल की जेल की सजा सुनाए जाने के बाद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी हो चुकी है। गिरफ्तारी के बीच इमरान खान की तरफ से अपने समर्थकों को लेकर एक खास अपील सामने आई है। इमरान खान ने अपने समर्थकों से घर पर चुपचाप नहीं बैठने की अपील की है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़