विधानसभा चुनाव में केजरीवाल को टक्कर देने के लिए BJP नेताओं की दावेदारी शुरू, पार्टी ने बनाई योजना

Virendra Sachdeva
प्रतिरूप फोटो
ANI
Anoop Prajapati । Dec 23 2024 6:58PM

विधानसभा चुनाव में 70 में से सभी प्रत्याशियों की घोषणा कर आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर दबाव बढ़ा दिया है। बीजेपी भी दिसंबर के अंत तक पहली लिस्ट जारी करने की तैयारियां कर रही है। चुनाव मैदान में दाव आजमाने के लिए बीजेपी से कई बड़े नेता दावेदारी कर रहे हैं।

राजधानी दिल्ली में अगले साल होने जा रहे विधानसभा चुनाव में 70 में से सभी प्रत्याशियों की घोषणा कर आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर दबाव बढ़ा दिया है। बीजेपी भी दिसंबर के अंत तक पहली लिस्ट जारी करने की तैयारियां कर रही है। चुनाव मैदान में दाव आजमाने के लिए बीजेपी से कई बड़े नेता दावेदारी कर रहे हैं। इनमें प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश उपाध्याय, विजय गोयल, मीनाक्षी लेखी, प्रवेश वर्मा, रमेश बिधूड़ी शामिल हैं। जिन पूर्व सांसदों को पिछले लोकसभा चुनाव में टिकट नहीं मिला था, वह भी मैदान में उतरने के लिए पुख्ता दावेदारी पेश कर रहे हैं।

सिर्फ जीताऊ उम्मीदवार होंगे मैदान में

भारतीय जनता पार्टी के सूत्रों के अुनसार इस बार उनकों ही चुनाव मैदान में उतारने के संकेत दिए गए हैं, जो सीट पक्की कर सकें। इसलिए प्रदेश पदाधिकारियों से लेकर पूर्व सांसद टिकट की दौड़ में शामिल हैं। सूत्रों का कहना है कि प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने पटपड़गंज और कस्तूरबा नगर विधानसभा को अपनी पसंद बताया था। इसमें से कस्तूरबा नगर से उनके चुनाव लड़ने की बात कही जा रही है। वेस्ट दिल्ली से दो बार सांसद रहे प्रवेश वर्मा को उन्हीं के लोकसभा में चार विधानसभाओं में से किसी एक में चुनाव लड़ने का ऑफर पार्टी ने दिया था, लेकिन उन्होंने दिलचस्पी नहीं दिखाई।

चुनावी रण में दिग्गज नेता भी उतरेंगे

दिल्ली की शालीमार बाग विधानसभा से भी उनके चुनाव लड़ने की बातें सामने आई थी, लेकिन अब यह बताया जा रहा है कि नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से वह चुनाव लड़ सकते हैं। पिछले कुछ समय से वह इस क्षेत्र के बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ बैठकें भी कर रहे हैं। पूर्व सांसद मीनाक्षी लेखी लाजपत नगर से और रमेश बिधूड़ी कालकाजी विधानसभा से दाव आजमाने के लिए तैयार हैं। उन्हें तुगलकाबाद विधानसभा से भी दावेदार बताया जा रहा है। बिजवासन से सतप्रकाश राणा के नाम पर भी चर्चा चल रही है। सतप्रकाश राणा ने पिछला चुनाव भी इसी सीट से लड़ा था और सबसे कम 700 वोटों के अंतर से चुनाव हार गए थे

कुछ सीटों पर होगा रोचक मुकाबला

जनकपुरी सीट से आशीष सूद और पूर्व मेयर नरेंद्र चावला दावेदारी पेश कर रहे हैं। प्रोफाइल, व्यक्तिगत छवि और जनाधार के अनुसार इन दोनों में से ही किसी को यहां से टिकट मिल सकता है। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और एनडीएमसी उपाध्यक्ष रहे सतीश उपाध्याय ने मालवीय नगर से अपनी दावेदारी पेश की है। पालम विधानसभा से कुलदीप सोलंकी और धीरज प्रधान दावेदारी पेश कर रहे हैं। इन दोनों में से ही किसी को पार्टी टिकट दे सकती है।

आरके पुरम सीट से डीसीडब्ल्यू चीफ रहीं बरखा शुक्ला सिंह और अनिल शर्मा दावेदार बताए जा रहे हैं। जंगपुरा सीट से इंप्रीम बख्शी का नाम सामने आ रहा है। दिल्ली कैंट विधानसभा से रविंद्र लोहिया का नाम सामने आया है। राजौरी गार्डन से मनजिंदर सिंह सिरसा को दावेदार बताया जा रहा है। इन सभी लोगों के नाम की चर्चा कोर कमिटी की मीटिंग में हो चुकी है और बीजेपी की पहली लिस्ट में इनके नाम देखने को मिल सकते हैं। विश्वास नगर विधानसभा से मौजूदा पार्षद पंकज लूथरा और गांधी नगर से अनिल बाजपेयी के नाम की चर्चा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़