Breaking: Bihar में होगा तेजस्वी 'राज', महागठबंधन की बैठक में नीतीश कुमार ने कर दिया बड़ा ऐलान

Nitish Kumar and Tejashwi Yadav
ANI
अंकित सिंह । Dec 13 2022 2:52PM

शीतकालीन सत्र से पहले नीतीश कुमार ने यह बैठक की है। नीतीश कुमार के इस ऐलान से यह तो साफ हो गया कि अब 2025 की राजनीति में नीतीश कुमार तेजस्वी को आगे करने वाले हैं।

बिहार की राजनीति में हलचल पूरी तरीके से तेज है। बिहार में आज महागठबंधन विधानमंडल दल की बैठक हुई। इस बैठक में नीतीश कुमार ने आगे की रणनीति को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की ओर इशारा करते हुए साफ तौर पर कहा कि 2025 के विधानसभा चुनाव में इन्हें ही आगे करना है। इसका मतलब साफ है कि नीतीश कुमार ने यह स्पष्ट कर दिया है कि 2025 के विधानसभा चुनाव में महागठबंधन उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के ही नेतृत्व में चुनाव लड़ेगा। दरअसल, शीतकालीन सत्र से पहले नीतीश कुमार ने यह बैठक की है। नीतीश कुमार के इस ऐलान से यह तो साफ हो गया कि अब 2025 की राजनीति में नीतीश कुमार तेजस्वी को आगे करने वाले हैं।

इसे भी पढ़ें: Bihar: तेजस्वी की ताजपोशी की तैयारी कर रहे हैं नीतीश! बार-बार क्यों कह रहे आगे बढ़ाने की बात

पिछले कई दिनों से इस बात की संभावनाएं लगातार जताई जा रहे थी कि नीतीश कुमार तेजस्वी यादव को अपने उत्तराधिकारी के तौर पर देखने लगे हैं। तभी नीतीश कुमार की ओर से बार-बार उन्हें ही आगे करने के बाद कहीं जाती थी। ऐसे में नीतीश कुमार ने अब साफ कर दिया है कि 2025 के चुनाव में अब तेजस्वी यादव ही महागठबंधन को लीड करेंगे। इसके साथ ही नीतीश कुमार ने खुद को लेकर भी साफ तौर पर कहा कि ना वह अब सीएम उम्मीदवार बनना चाहते हैं और ना ही प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार बनना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि मेरा मकसद आप सिर्फ भाजपा को हराना है ताकि बिहार के साथ-साथ कई राज्यों का विकास हो सके। 

इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi NewsRoom: संसद हमले की वो आंखों देखीं यादें...लोकतंत्र के मंदिर में गोलीबारी ने पूरे हिंदुस्तान को झकझोर दिया था

इस बैठक में तेजस्वी यादव के अलावा नीतीश कुमार के बेहद करीबी विजय कुमार चौधरी भी मौजूद रहे। इस बैठक में महागठबंधन में शामिल सभी 7 दलों के नेता भी मौजूद रहे। इस दौरान नीतीश कुमार ने महागठबंधन के नेताओं को भी साफ तौर पर कह दिया कि शराबबंदी को लेकर कुछ भी बयान ना दे, सब के समर्थन से ही बिहार में शराबबंदी की गई है। फिलहाल जदयू की नजर 2024 के लोकसभा चुनाव पर है। जदयू की ओर से नीतीश कुमार को केंद्र की राजनीति में आगे बढ़ाने को लेकर मंथन शुरू किया जा चुका है। बिहार में महागठबंधन की सरकार में 7 दल शामिल हैं। लेकिन कांग्रेस को छोड़कर बाकी सभी नीतीश कुमार को ही प्रधानमंत्री मटेरियल मानते हैं। माना जा रहा है कि नीतीश कुमार ने अपने आगे की राजनीति के लिए पूरा प्लान फिक्स कर लिया है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़