Himachal Pradesh: अपनी मांगों को लेकर 26 जनवरी से भूख हड़ताल पर बैठेगें शिक्षक

Sukhvinder Singh Sukhu
प्रतिरूप फोटो
@SukhuSukhvinder

स्कूल प्रबंधन समितियों के शिक्षक संघ के अध्यक्ष सुनील ने यहां संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वे लंबे समय से सेवाओं को नियमित करने की मांग कर रहे हैं। उन्होंने अपनी मांग को लेकर दबाव बनाने के लिए पिछले साल अक्टूबर में हिमाचल प्रदेश सचिवालय के परिसर के बाहर विरोध प्रदर्शन भी किया था।

शिमला। हिमाचल प्रदेश में विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा नियुक्त शिक्षकों ने कहा कि अगर 25 जनवरी तक उन्हें नियमित नहीं किया गया तो वे अपनी मांगों को लेकर 26 जनवरी से भूख हड़ताल शुरू करेंगे। स्कूल प्रबंधन समितियों के शिक्षक संघ के अध्यक्ष सुनील ने यहां संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वे लंबे समय से सेवाओं को नियमित करने की मांग कर रहे हैं। उन्होंने अपनी मांग को लेकर दबाव बनाने के लिए पिछले साल अक्टूबर में हिमाचल प्रदेश सचिवालय के परिसर के बाहर विरोध प्रदर्शन भी किया था। हालांकि, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के आश्वासन के बाद शिक्षकों ने अपना विरोध प्रदर्शन स्थगित कर दिया था। 

इसे भी पढ़ें: सड़क सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता: Nitin Gadkari

इसके बाद एक कैबिनेट उप-समिति का गठन किया गया जिसे 31 दिसंबर तक इस संबंध में अपनी रिपोर्ट देनी थी। इस संदर्भ में अब तक कुछ नहीं किया गया है। शिक्षक संघ ने अभिभावक शिक्षक संघ (पीटीए), प्राथमिक सहायक शिक्षक (पीएटी) और पैरा शिक्षकों की तर्ज पर उनकी सेवाओं को नियमित करने की मांग करते हुए, सरकार से 25 जनवरी को राज्य दिवस के अवसर पर उनकी सेवाओं को नियमित करने का आग्रह किया। स्कूल प्रबंधन समितियों द्वारा नियुक्त लगभग 2,500 शिक्षक हैं जो वर्तमान में राज्य के दूरस्थ क्षेत्रों में सेवाएं दे रहे हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़