PM Modi Speech । शशि थरूर का तंज, अपने भाषण में सिर्फ कांग्रेस पार्टी पर हमला करते रहे पीएम मोदी

shashi tharoor
अंकित सिंह । Feb 8 2022 10:45AM

शशि थरूर ने कहा कि मैंने कुछ साल पहले कहा था कि असली 'टुकड़े-टुकड़े' गैंग बीजेपी है जिसने धर्म के आधार पर हिंदू-मुसलमानों को बांटा, भाषा के आधार पर लोगों को बांटा, उत्तर-दक्षिण में भारत को बांटा... बीजेपी ये बंटवारा कर रही है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में सोमवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर अपना उत्तर दिया। अपने भाषण में प्रधानमंत्री में कांग्रेस पर जबरदस्त तरीके से हमला किया। इसी को लेकर अब लोकसभा में कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। थरूर ने कहा कि उनका पूरा भाषण कांग्रेस पार्टी पर हमला था। यह एक बहुत ही राजनीतिक भाषण था जिसमें कांग्रेस पर हमला करने के लिए बड़ा हिस्सा समर्पित था ... मुझे लगता है कि हमें खुश होना चाहिए कि वह हमें इस तरह देखते हैं। प्रधानमंत्री ने टुकड़े-टुकड़े गैंग के जरिए भी कांग्रेस पर हमला किया था। इसको लेकर  थरूर ने मोदी पर तंज कसा है।

शशि थरूर ने कहा कि मैंने कुछ साल पहले कहा था कि असली 'टुकड़े-टुकड़े' गैंग बीजेपी है जिसने धर्म के आधार पर हिंदू-मुसलमानों को बांटा, भाषा के आधार पर लोगों को बांटा, उत्तर-दक्षिण में भारत को बांटा... बीजेपी ये बंटवारा कर रही है। पीएम मोदी के भाषण पर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि हम 'मेक इन इंडिया' से इनकार नहीं करते, यह नारा पूर्व पीएम इंदिरा गांधी ने लगाया था। चीन से भारत का आयात फिलहाल 69 अरब डॉलर है, आपका 'आत्मनिर्भर भारत' कहां है? बेरोजगारी दर भी बढ़ रही है। 

इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी के आरोपों पर शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी का पलटवार

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर तीखा प्रहार करते हुए सोमवार को कहा कि विभाजनकारी मानसिकता एवं अंग्रेजों की ‘फूट डालो, राज करो’ की नीति अपनाकर विपक्षी पार्टी ‘‘टुकड़े टुकड़े गैंग की लीडर’’ बन गई है। कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि विपक्षी पार्टी को दशकों से अनेक राज्यों की जनता नकार चुकी है लेकिन उसका अहंकार नहीं जाता और वह अब भी ‘अंध विरोध’ में लगी है। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि उसने (कांग्रेस ने) मन बना लिया है कि उसे 100 साल तक सत्ता में नहीं आना है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़