Air India को बेचने की तैयारी में सरकार, देशविरोधी सौदा बताते हुए कोर्ट जाने की तैयारी में स्वामी
सरकार के एयर इंडिया को बेचने के खिलाफ सुब्रमण्यम स्वामी खड़े हो गए हैं। बीजेपी नेता ने इस प्रस्ताव पर खुलकर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए सरकार को चेतावनी भी दे दी है। स्वामी ने ट्वीट करत हुए इस सौदे को पूरी तरह से देश विरोधी करार दिया और कहा कि मुझे कोर्ट जाने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।
घाटे में चल रही एयरलाइन एयर इंडिया को बेचने की कोशिश फिर से शुरू हो गई हैं। सरकार ने एयर इंडिया को बेचने के लिए ओपन टेंडर का एलान किया है। सरकार एयर इंडिया में 100% शेयर बेचेगी। सरकारी टेंडर के मुताबिक ख़रीददारों को 17 मार्च तक आवेदन करना होगा। सरकार के इस कदम के खिलाफ बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी खड़े हो गए हैं। बीजेपी नेता ने इस प्रस्ताव पर खुलकर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए सरकार को चेतावनी भी दे दी है। सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट करत हुए इस सौदे को पूरी तरह से देश विरोधी करार दिया और कहा कि मुझे कोर्ट जाने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। हम परिवार की बेशकीमती चीज को नहीं बेच सकते।
Air India disinvestment process restarts today https://t.co/72eklh9C3g: THIS DEAL IS WHOLLY ANTI NATIONAL and IWILL FORCED TO GO TO COURT. WE CANNOT SELL OUR FAMILY SILVER
— Subramanian Swamy (@Swamy39) January 27, 2020
गौरतलब है कि बीते साल 2018 में भी सरकार एयर इंडिया को बेचने की कोशिश कर चुकी है लेकिन उस वक्त एक भी खरीदार नहीं मिला था। पिछले प्रयास में सरकार ने 76 फीसदी ही बेचने का फैसला किया था। माना जा रहा है कि उस वक्त एक भी खरीददार ना मिलने के कारण ही सरकार ने इस बार 100% हिस्सेदारी बेचने का प्रस्ताव लेकर आयी है।
Government of India (GOI) has given ‘in-principle’ approval for Strategic disinvestment of Air India (AI) by way of the transfer of management control&sale of 100% equity share capital of AI held by GOI which will include AI’s shareholding interest of 100% in AIXL &50% in AISATS. pic.twitter.com/246VZf6tVb
— ANI (@ANI) January 27, 2020
अन्य न्यूज़