सुशांत की मृत्यु चुनावी मुद्दा नहीं है, लेकिन उन्हें न्याय सुनिश्चित किया जाएगा: फडणवीस
फडणवीस ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान के लगातार हमलों को लेकर राजग के भीतर दरार की चर्चा को कमतर आंकते हुए कहा कि गठबंधन में तीन पार्टियां हैं और सभी का विभिन्न मुद्दों पर अपना दृष्टिकोण है लेकिन यह कोई बड़ी समस्या नहीं है और हम बातचीत के माध्यम से सब कुछ हल करेंगे।
पटना। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और बिहार चुनाव के लिए पार्टी प्रभारी देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को कहा कि सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु कोई चुनावी मुद्दा नहीं है, यह आम आदमी से जुड़ा मामला है और पार्टी अभिनेता के लिए न्याय सुनिश्चित करेगी। बिहार विधानसभा के अक्टूबर-नवंबर में होने वाले चुनाव को लेकर पटना स्थित भाजपा के प्रदेश मुख्यालय में मीडिया सेंटर का उदघाटन करते हुए फडणवीस ने कहा, ‘‘जब तक इस मामले में न्याय नहीं मिलता पार्टी चुप नहीं बैठेगी।’’
फडणवीस ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान के लगातार हमलों को लेकर राजग के भीतर दरार की चर्चा को कमतर आंकते हुए कहा कि गठबंधन में तीन पार्टियां हैं और सभी का विभिन्न मुद्दों पर अपना दृष्टिकोण है लेकिन यह कोई बड़ी समस्या नहीं है और हम बातचीत के माध्यम से सब कुछ हल करेंगे। उन्होंने कहा, मुझे लगता है बिहार की जनता निश्चित रूप से राजग में विश्वास जताएगी। विकास करने वाली मोदी जी से कदम से कदम मिलाकर चलने वाली सरकार बहुमत के साथ वापस चुनकर देगी, ऐसा मुझे विश्वास है।Only a govt which can work along with Modi govt can take Bihar forward, unlike a govt having differences such as West Bengal govt. Farmers in Bengal are not getting PM Kisan scheme's benefit just because their CM has not sent the list: BJP leader Devendra Fadnavis in Bihar pic.twitter.com/3LN76j30G2
— ANI (@ANI) September 11, 2020
अन्य न्यूज़