सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना आत्मनिर्भरता की भविष्य की कुंजी : प्रहलाद जोशी
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jan 3 2025 11:21AM
मुफ्त सुविधाओं के लिए सरकारों पर निर्भर नहीं रहना चाहिए। उन्होंने यहां ‘सूर्य घर मुफ्त बिजली’ योजना पर उपभोक्ताओं, एस्कॉम अधिकारियों और जन प्रतिनिधियों के साथ एक परामर्श बैठक की।
केंद्रीय नवीकरणीय ऊर्जा और उपभोक्ता मामलों के मंत्री प्रह्लाद जोशी ने आज कहा कि देश के लोगों को सौर ऊर्जा के मामले में आत्मनिर्भरता की ओर कदम बढ़ाना चाहिए।
उन्होंने आज यहां एक कार्यक्रम में कहा कि अपने घरों और संस्थानों में सौर ऊर्जा का उत्पादन वास्तव में लोगों को विद्युत उर्जा उत्पादक बनने में सहायक होगा और वे उर्जा के मामले में आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ेंगे।
उन्होंने लोगों से कहा कि उन्हें मुफ्त सुविधाओं के लिए सरकारों पर निर्भर नहीं रहना चाहिए। उन्होंने यहां ‘सूर्य घर मुफ्त बिजली’ योजना पर उपभोक्ताओं, एस्कॉम अधिकारियों और जन प्रतिनिधियों के साथ एक परामर्श बैठक की। इसी कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की देश के हर घर के लिए मुफ्त स्व-उत्पादित सौर ऊर्जा की महत्वाकांक्षी योजना है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़