दिल्ली: शाहदरा में हुई गोलीबारी के मामले में दो अपराधी गिरफ्तार

firing
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

पुलिस ने चेतावनी देते हुए आरोपियों के पैरों पर गोली चलाई। दोनों को तुरंत चिकित्सा सहायता दी गई। अधिकारी ने बताया कि आरोपी कुख्यात अपराधी हैं और मामले की जांच की जा रही है।

दिल्ली में शाहदरा के विवेक विहार इलाके में हुई गोलीबारी की घटना में शामिल दो अपराधियों को संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि आरोपियों की पहचान बॉबी उर्फ ​​अतुल (19) और पारस शर्मा उर्फ ​​प्रिंस (26) के रूप में हुई है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘ये दोनों व्यक्ति दो जनवरी को हुई गोलीबारी की घटना में शामिल थे। हमारी टीम को आरोपियों के बारे में सूचना मिली कि वे आनंद विहार इलाके के सीबीडी ग्राउंड में हैं।’

उन्होंने बताया कि जब आरोपियों से पूछताछ की गई तो उन्होंने पुलिस की बुलेटप्रूफ जैकेट पर गोली चला दी। पुलिस ने चेतावनी देते हुए आरोपियों के पैरों पर गोली चलाई। दोनों को तुरंत चिकित्सा सहायता दी गई। अधिकारी ने बताया कि आरोपी कुख्यात अपराधी हैं और मामले की जांच की जा रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़