मंच पर खुशी से खड़ी होकर Farewell Speech दे रही थी छात्रा, अचानक हुई मौत, रोंगटे खड़े कर देगा डरावना वीडियो

farewell
X- viral video
रेनू तिवारी । Apr 7 2025 8:55AM

भाषण देते समय बीएससी अंतिम वर्ष की छात्रा वर्षा खरात बेहोश हो गई और अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई। वर्षा को दिल की बीमारी थी। उसके चाचा धनजी खरात ने बताया कि करीब सात साल पहले उसकी बाईपास सर्जरी भी हुई थी।

महाराष्ट्र के एक कॉलेज में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। जब 20 साल की एक कॉलेज छात्रा फेयरवेल स्पीच देते समय अचानक से मंच पर गिरी और उसकी मौत हो गयी। कॉलेज के अंतिम वर्ष की छात्रा विदाई भाषण दे रही थी, इसी दौरान उसे दिल का दौरा पड़ा और वह मंच पर गिर गई। भाषण देते समय बीएससी अंतिम वर्ष की छात्रा वर्षा खरात बेहोश हो गई और अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई। वर्षा को दिल की बीमारी थी। उसके चाचा धनजी खरात ने बताया कि करीब सात साल पहले उसकी बाईपास सर्जरी भी हुई थी।

इसे भी पढ़ें: Trump Tariff: क्या भारत अमेरिका के टैरिफ पर जवाबी कार्रवाई करेगा? बाजार में मंदी के बावजूद जवाबी शुल्क लगाने से परहेज करेगा हिंदुस्तान : रिपोर्ट

यह पूरी दुखद घटना, जो कैमरे में कैद हो गई, इंटरनेट पर व्यापक रूप से देखी गई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वीडियो में महिला, जिसका नाम वर्षा खरात है, अपने कॉलेज के कार्यक्रम में मराठी में भाषण देती हुई दिखाई दे रही है। उसे अपने भाषण के दौरान हंसते हुए देखा जा सकता है और दर्शक भी उसी तरह से ताली बजाते हैं, लेकिन जल्द ही 20 वर्षीय छात्रा की गति धीमी हो जाती है और वह धीरे-धीरे मंच पर गिर जाती है। घटना के बाद छात्र मंच की ओर भागते हुए दिखाई दिए।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली और अन्य राज्यों में लू की चेतावनी; राजस्थान के लिए 'रेड अलर्ट' जारी, ऐसा रहेगा ये सप्ताह

शुरुआती जानकारी के अनुसार, वर्षा की आठ साल की उम्र में दिल की सर्जरी हुई थी, लेकिन पिछले कुछ सालों में न तो उसे कोई दवा दी गई थी और न ही उसे कोई बड़ी स्वास्थ्य समस्या हुई थी। यह घटना महाराष्ट्र के परांदा तालुका के महर्षि गुरुवर्या आरजी शिंदे महाविद्यालय में हुई।

जिला परिषद स्कूल में शिक्षिका धनजी खराट ने बताया, "दिल की सर्जरी के बाद वह दवा ले रही थी। शुक्रवार को कॉलेज जाने की जल्दी में उसने अपनी रोजाना की दवाई लेना छोड़ दिया।" वर्षा विदाई समारोह में अपना भाषण दे रही थी, तभी दोपहर करीब 12.30 बजे वह अचानक बेहोश हो गई। अपने करीब दो मिनट के भाषण में उसने एक चुटकुला भी सुनाया, जिससे श्रोता हंस पड़े।

25वीं सालगिरह के दौरान डांस करते समय व्यक्ति की मौत

इसी तरह की एक घटना में, उत्तर प्रदेश के बरेली में अपनी 25वीं सालगिरह के दौरान स्टेज पर डांस करते समय एक व्यक्ति की गिरकर मौत हो गई।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़