Rajasthan : दसवीं की बोर्ड परीक्षा में आए काम नंबर, छात्र ने नहर में कूदकर आत्महत्या की

Student committed suicide canal
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

राजस्थान के बीकानेर जिले में 15 साल के एक छात्र ने नहर में कूद कर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने कहा कि राजस्थान बोर्ड ने 10वीं कक्षा की परीक्षा के परिणाम बुधवार को घोषित किए।

जयपुर। राजस्थान के बीकानेर जिले में 15 साल के एक छात्र ने नहर में कूद कर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने कहा कि राजस्थान बोर्ड ने 10वीं कक्षा की परीक्षा के परिणाम बुधवार को घोषित किए। इसमें वाहिद की द्वितीय श्रेणी आई और तब से वह अवसाद में था। वह बुधवार को परिणाम आने के बाद वह लापता हो गया था। 

इसे भी पढ़ें: Delhi : BJP ने राष्ट्रीय राजधानी में जल संकट को लेकर विरोध मार्च निकाला

पुलिस के अनुसार, तलाश कर रहे परिजनों को बृहस्पतिवार को मोखमपुरा गांव में इंदिरा गांधी नहर के पास उसकी चप्पल दिखीं। तलाशी अभियान चलाया गया और रात में नहर से शव बरामद किया गया। पुलिस ने कहा कि प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि उम्मीद से कम रिजल्ट आने के कारण वाहिद ने यह कदम उठाया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़