परिवहन मंत्री के आश्वासन के बाद ट्रक ऑपरेटर्स की हड़ताल समाप्त

Strike of truck operators
दिनेश शुक्ल । Aug 12 2020 11:01PM

ऑपरेटर्स संघ के पदाधिकारी अपनी माँगों के संबंध में गुरूवार को परिवहन मंत्री से सागर में चर्चा करेंगे। ट्रक आपरेटर्स विगत 10 अगस्त से अपनी 4 सूत्री माँगों को लेकर हड़ताल पर थे। हड़ताल समाप्ति के बाद कल से ट्रक आपरेटर्स अपनी सेवायें पूर्ववत् जारी रखेंगे।

भोपाल। मध्य प्रदेश में तीन दिनों से चली आ रही ट्रक ऑपरेटर्स की हड़ताल बुधवार को समाप्त हो गई। परिवहन एवं राजस्व मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत ने बताया कि प्रदेश में ट्रक आपरेटर्स की माँगों पर शासन द्वारा आश्वासन के बाद संघ द्वारा बुधवार रात 12 बजे हड़ताल समाप्त की घोषणा की गई है। ऑपरेटर्स संघ के पदाधिकारी अपनी माँगों के संबंध में गुरूवार को परिवहन मंत्री से सागर में चर्चा करेंगे। ट्रक आपरेटर्स विगत 10 अगस्त से अपनी 4 सूत्री माँगों को लेकर हड़ताल पर थे। हड़ताल समाप्ति के बाद कल से ट्रक आपरेटर्स अपनी सेवायें पूर्ववत् जारी रखेंगे।

इसे भी पढ़ें: आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के लिए शासन और प्रशासन मिलकर देंगे रोडमेप को अंतिम रूप

परिवहन आयुक्त मुकेश जैन ने कहा कि ट्रक आपरेटर्स संघ के पदाधिकारियों को परिवहन मंत्री राजपूत की अध्यक्षता में उनकी माँगों पर चर्चा के लिए आमंत्रित किया गया है। बैठक में इंदौर ट्रक आपरेटर्स एंड ट्राँसपोर्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सी.एल.मुकाती, उपाध्यक्ष विजय कालरा, राकेश तिवारी एवं चतर सिंह भाटी के साथ डीजल मूल्य वृद्धि, कोरोना अवधि में गुडस टैक्स एवं पैनल्टी पर माफी एवं ट्रक ड्रायवर को कोरोना योद्धा मानकर बीमा सुरक्षा कवच प्रदान किये जाने संबंधी बिन्दुओं पर चर्चा की जायेगी। उन्होंने बताया कि इसके अलावा बस ऑपरेटर्स द्वारा कोरोना अवधि में टैक्स माफ किए जाने की माँग पर प्रदेश के प्रमुख बस आपरेटर्स के साथ विचार-विमर्श किया जायेगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़