'...तो बंद कर दो INDIA ब्लॉक', विपक्षी गठबंधन में तकरार पर खुलकर बोले उमर अब्दुल्ला

Omar Abdullah
ANI
अंकित सिंह । Jan 9 2025 12:25PM

एनसी अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि जहां तक ​​गठबंधन की बात है तो गठबंधन हर चीज में होता है, चुनाव लड़ने तक ही सीमित नहीं है। उन्होंने कहा कि गठबंधन देश को मजबूत करने और हमारे देश से इस नफरत को दूर करने के लिए मौजूद है।

उमर अब्दुल्ला ने दिल्ली में आप-कांग्रेस के बीच जारी घमासान पर जमकर निशाना साधा है। उमर अब्दुल्ला ने कहा कि दिल्ली में क्या चल रहा है, इसके बारे में मैं कुछ नहीं कह सकता क्योंकि दिल्ली चुनाव से हमारा कोई लेना-देना नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जहाँ तक मुझे याद है, इंडिया गठबंधन की कोई समय सीमा नहीं थी। दुर्भाग्य से, इंडिया गठबंधन की कोई बैठक आयोजित नहीं की जा रही है, इसलिए नेतृत्व, एजेंडा या हमारे अस्तित्व के बारे में कोई स्पष्टता नहीं है। यदि यह सिर्फ संसद चुनाव के लिए था तो उन्हें गठबंधन खत्म कर देना चाहिए। 

इसे भी पढ़ें: INDIA Bloc में बढ़ी खटपट, तेजस्वी यादव बोले- लोकसभा चुनाव तक के लिए ही था गठबंधन

वहीं, दूसरी ओर एनसी अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि जहां तक ​​गठबंधन की बात है तो गठबंधन हर चीज में होता है, चुनाव लड़ने तक ही सीमित नहीं है। उन्होंने कहा कि गठबंधन देश को मजबूत करने और हमारे देश से इस नफरत को दूर करने के लिए मौजूद है। जो लोग यह सोचते हैं कि यह सिर्फ संसदीय चुनाव के लिए था, उन्हें इस गलतफहमी से बाहर आना चाहिए। इससे पहले राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि इंडिया ब्लॉक ने अपना महत्व खो दिया है और इसका गठन विशेष रूप से लोकसभा चुनावों के लिए किया गया था। 

बिहार के बक्सर में पत्रकारों से बात करते हुए, यादव ने कहा कि इंडिया गठबंधन का गठन सिर्फ लोकसभा चुनाव के लिए और भाजपा के विजय रथ को रोकने के लिए किया गया था। अब इसका कोई महत्व नहीं है। यही कारण है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच कलह अप्रत्याशित नहीं है। गठबंधन में शामिल पार्टियों के बीच दरार तब आ रही है जब पहले आप ने गठबंधन में शामिल अन्य पार्टियों से कांग्रेस को हटाने का आग्रह किया था। 

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में अलग-थलग पड़ी कांग्रेस, केजरीवाल को मिला INDIA Bloc का समर्थन, ममता-अखिलेश के बाद ये भी देंगे साथ

जैसे ही पार्टियां दिल्ली चुनाव के लिए तैयार हो रही थी, 26 दिसंबर को आप ने कहा कि अगर कांग्रेस अपने दिल्ली नेता अजय माकन के खिलाफ कार्रवाई नहीं करती है तो वह इंडिया गठबंधन में शामिल पार्टियों से कांग्रेस को हटाने के लिए कहेगी। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी और आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने आज कांग्रेस पर फरवरी में होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा की मदद करने का आरोप लगाया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़