चित्तौड़गढ़ में पूर्व पार्षद के बेटे की हत्या के बाद बवाल, पुलिस पर हुआ पथराव, आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का मिला आश्वासन
कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने कहा कि जो आरोपी है उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी और मृत युवा के परिवार की मदद और उसकी पत्नी को नौकरी देने की व्यवस्था कराई जाएगी तथा 25 लाख मुआवजा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मौजूदा स्थिति अभी शांतिपूर्ण है और आज शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
जयपुर। राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में हिंदू युवक की हत्या के बाद तनाव फैल गया। जिसके बाद शहर में भारी संख्या में पुलिस टीम को तैनात किया गया। इसी बीच बुधवार को ढुंचा बाजार इलाके में पुलिस पर पथराव की घटना आई है। जिसका वीडियो सामने आया है। दरअसल, बीती रात पूर्व भाजपा पार्षद जगदीश सोनी का बेटा एक कार्यक्रम से लौट रहा था। उसी वक्त दो समूहों के बीच हाथापाई हुई, जिसके बाद जगदीश सोनी के बेटे की मौत हो गई।
इसे भी पढ़ें: राज्यसभा चुनाव में निर्दलीयों की एंट्री ने मुकाबले को रोचक बनाया, इन तीन राज्यों में दिख रही कांटे की टक्कर
जगदीप सोनी के बेटे की मौत की खबर सामने आते ही भारी संख्या में हिंदू पक्ष के लोग सुभाष चौक इलाके में एकत्रित हो गए और जमकर हंगामा किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग की। जिसके तुरंत बाद पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और लगातार लोगों को समझाया जा रहा है। इस मामले में चित्तौड़गढ़ के जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल का बयान सामने आया। जिसमें उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही।
#WATCH | Rajasthan | Stone pelting on Police in Chittorgarh's Dhuncha Bazar area as the situation remains tense after the son of former BJP councillor Jagdish Soni was killed last night following a scuffle between two groups pic.twitter.com/dL97BDpykh
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) June 1, 2022
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने कहा कि जो आरोपी है उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी और मृत युवा के परिवार की मदद और उसकी पत्नी को नौकरी देने की व्यवस्था कराई जाएगी तथा 25 लाख मुआवजा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मौजूदा स्थिति अभी शांतिपूर्ण है और आज शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा और कोशिश की जाएगी आज ही अंतिम संस्कार किया जाए।
वहीं बेटे की मौत पर भाजपा के पूर्व पार्षद जगदीश सोनी ने कहा कि प्रशासन ने हमारी मांगें मान ली हैं और हमें न्याय मिलना चाहिए। आज पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें: राजस्थान के 13 निर्दलीय विधायकों में से 10 विधायकों ने अशोक गहलोत से मुलाकात की
अभी तक नहीं हुआ पोस्टमार्टम
चित्तौड़गढ़ एसपी प्रीति जैन ने कहा कि अभी तक पोस्टमार्टम नहीं हुआ है और जो शिकायत दर्ज की गई थी उसमें कल रात एफआईआर दर्ज कर 3 लोगों को हिरासत में लिया गया है। कुछ नाम सामने आए थे उस संबंध में पुलिस अनुसंधान कर रही है। मौके पर स्थिति नियंत्रण में है। उन्होंने कहा कि प्राथमिक सूचना के अनुसार शराब की दुकान के सामने दोनों पक्षों के बीच झगड़ा हुआ था और ये आपसी पुरानी रंजिश या मौके का छोटा-मोटा झगड़ा था जिसके वजह से शराब के नशे में ये वारदात होने की संभावना हुई।
Rajasthan | A job will be provided to the man's widow who was killed yesterday & compensation of Rs 25 lakhs will be given to his family. The current situation is peaceful. The postmortem will be conducted today after which last rites will be performed: Collector Chittorgarh pic.twitter.com/juL6HpcU9u
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) June 1, 2022
अन्य न्यूज़