ओडिशा में तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, दो यात्रियों की मौत

car accident
creative common

कोणार्क पुलिस ने बुधवार को बताया कि कार कोणार्क से भुवनेश्वर जा रही थी और वाहन चालक को नींद आ गई या उसके वाहन पर से नियंत्रण खो जाने के कारण कार आम के पेड़ से टकरा गई।

ओडिशा के पुरी जिले में गोप के समीप मंगलवार रात एक कार के अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा जाने से उसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

कोणार्क पुलिस ने बुधवार को बताया कि कार कोणार्क से भुवनेश्वर जा रही थी और वाहन चालक को नींद आ गई या उसके वाहन पर से नियंत्रण खो जाने के कारण कार आम के पेड़ से टकरा गई।

पुलिस ने बताया कि मृतक भुवनेश्वर और नियाली इलाके के थे। घायल वाहन चालक को पहले उपचार के लिए गोप अस्पताल में भर्ती कराया गया और बाद में उसे भुवनेश्वर के एक अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया। पुलिस ने बताया, ‘‘हमने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़