सूत्रों का दावा, पूरे 5 साल तक महाराष्ट्र के सीएम रहेंगे देवेंद्र फडणवीस, शिंदे बन सकते हैं डिप्टी सीएम
सूत्रों के मुताबिक, दो परिदृश्य हैं जिन पर काम किया जा रहा है। पहले परिदृश्य में, एकनाथ शिंदे पूरे पांच साल के लिए देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में उपमुख्यमंत्री रहेंगे। और ढाई साल में कोई रोटेशन नहीं होगा।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी के नेतृत्व वाले गठबंधन को भारी जीत दिलाने के बाद अब मुख्यमंत्री पद को लेकर हलचल तेज हो गई है। दिलचस्प बात यह है कि एकनाथ शिंदे ने मंगलवार सुबह सीएम पद से अपना इस्तीफा दे दिया। अब माना जा रहा है कि देवेंद्र फडणवीस राज्य के अगले मुख्यमंत्री बन सकते हैं। हालांकि, शिंदे ने भी अपनी दावेदारी नहीं छोड़ी है। चुनाव में भाजपा के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन ने 288 सदस्यीय विधानसभा में 235 सीटों पर भारी जीत हासिल की।
इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र में अडानी का बहुत बड़ा हाथ था, खड़गे बोले- हमें नहीं चाहिए EVM, बैलेट पेपर पर होने चाहिए चुनाव
सूत्रों के मुताबिक, दो परिदृश्य हैं जिन पर काम किया जा रहा है। पहले परिदृश्य में, एकनाथ शिंदे पूरे पांच साल के लिए देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में उपमुख्यमंत्री रहेंगे। और ढाई साल में कोई रोटेशन नहीं होगा। जिस तरह फडणवीस ने ढाई साल तक उपमुख्यमंत्री के तौर पर काम किया, उसी तरह एकनाथ शिंदे भी सीएम के उपमुख्यमंत्री के तौर पर सरकार में बने रहेंगे। सूत्रों के मुताबिक ऐसी संभावना है कि शिंदे को शहरी विकास यानी PWD मंत्रालय दिया जा सकता है, जो एक बहुत बड़ा मंत्रालय है। समृद्धि महामार्ग जैसी योजना इसी मंत्रालय की देन है।
अटकलें यह भी हैं कि अजित पवार को वित्त मंत्रालय दिया जा सकता है और वह डीवाई सीएम भी बने रहेंगे। देवेन्द्र फडणवीस के कार्यभार संभालने के साथ गृह मंत्रालय भाजपा के पास रहेगा। और दूसरा परिदृश्य जो राजनीतिक हवा में बन रहा है वह यह है कि एकनाथ शिंदे के करीबी उदय सामंत, शंभुराजे देसाई या दीपक केसरकर आने वाले समय में उपमुख्यमंत्री बन सकते हैं और एकनाथ शिंदे नई दिल्ली जा सकते हैं। हाल के विधानसभा चुनावों में भाजपा ने 132 सीटें जीतीं, जबकि उसकी सहयोगी शिवसेना और राकांपा क्रमश: 57 और 41 सीटों पर विजयी रहीं। कई छोटे संगठन भी गठबंधन का हिस्सा हैं।
इसे भी पढ़ें: 'मुख्यमंत्री के लिए नाम फाइनल, एकनाथ शिंदे नाखुश हैं, उन्हें मनाना जरूरी..., बोले रामदास अठावले
न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए शिवसेना नेता शंभुराज देसाई ने कहा कि एक शिवसैनिक होने के नाते उनका मानना है कि पार्टी के मुख्य नेता एकनाथ शिंदे को सीएम पद मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारी महायुति का नेतृत्व कौन करेगा और महायुति का सीएम चेहरा कौन होगा - हमारे तीन नेता एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार एक साथ बैठेंगे और इस पर चर्चा करेंगे। वे जो भी निर्णय लेंगे उसे महायुति के सभी विधायक मानेंगे और वही निर्णय लागू किया जायेगा।
अन्य न्यूज़