मुख्यमंत्री सोरेन उग्रवाद पर आयोजित गृह मंत्रालय की बैठक में शामिल होंगे

hemant soren
प्रतिरूप फोटो

राज्य सरकार के प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह माओवाद प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों,केंद्र और राज्य सरकारों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ होने वाली बैठक की अध्यक्षता करेंगे।

 झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रविवार को नयी दिल्ली में वामपंथी उग्रवाद,सुरक्षा और विकास के मुद्दों पर केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा आयोजित समीक्षा बैठक में शामिल होंगे।

राज्य सरकार के प्रवक्ता ने शनिवार को इसकी पुष्टि की। प्रवक्ता ने यहां बताया कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह माओवाद प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों,केंद्र और राज्य सरकारों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ होने वाली बैठक की अध्यक्षता करेंगे।

इसे भी पढ़ें: झारखंड में दस रुपये में धोती, साड़ी एवं लुंगी योजना प्रारंभ

उन्होंने बताया कि इसके अलावा रविवार शाम चार बजे मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राज्य का एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल जातीय आधार पर जनगणना कराने का अनुरोध करने के लिए अमित शाह से उनके दिल्ली स्थित आवास पर मुलाकात करेगा। हालांकि, भाजपा ने इस प्रतिनिधिमंडल में शामिल होने से इनकार कर दिया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़