सांप्रदायिकता को बढ़ावा देने वाले बयान के लिये सोनिया गांधी माफी मांगे: भाजपा
भाजपा के वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन ने एक बयान में कहा कि एक तरफ कोरोना संकट से निपटने के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सभी को एकजुट कर देशव्यापी अभियान को आगे बढ़ा रहे हैं, वहीं कांग्रेस सांप्रदायिकता को बढ़ावा देने की राजनीति कर रही है।
नयी दिल्ली। भाजपा पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा सांप्रदायिकता के आधार पर नफरत फैलाने का आरोप लगाये जाने पर पार्टी ने पलटवार करते हुये बृहस्पतिवार को कहा कि समाज को जानबूझकर बांटने के लिये ‘‘घटिया और ओछी राजनीति’’ करने से कांग्रेस को बचते हुये कोरोना वायरस से लड़ने में केंद्र सरकार का साथ देना चाहिये। भाजपा ने गांधी से उस बयान के लिये भी देश से माफी मांगने की मांग की है जिसमें उन्होंने भाजपा पर ‘नफरत का वायरस’ फैलाने का आरोप लगाया है। भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि कांग्रेस खुद के ‘‘निहित स्वार्थों’’ के लिए सरकार के कार्यों में बाधा डालने का प्रयास कर रही है जबकि लोग महामारी से लड़ने में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सहयोग कर रहे हैं।
जावड़ेकर ने कांग्रेस कार्य समिति की आलोचना करते हुए कहा कि वह काम नहीं करती बल्कि जो लोग काम करते हैं उनकी आलोचना करती है। कांग्रेस कार्य समिति विपक्षी दल का निर्णय लेने वाला शीर्ष निकाय है जिसकी बैठक आज हुई। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा सरकार पर हमले को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए जावड़ेकर ने कहा, ‘‘कांग्रेस जानबूझकर समाज में विभेद पैदा करने का प्रयास कर रही है। इन विभेदों से समाज को नुकसान होता है। हम इन बयानों की निंदा करते हैं।’’ गांधी ने भाजपा पर आरोप लगाया कि वह देश में ‘‘सांप्रदायिक पूर्वाग्रह और नफरत का वायरस फैला रही है’’ जिससे सामाजिक सौहार्द को ‘‘काफी नुकसान’’ पहुंचा है। सीडब्ल्यूसी बैठक को संबोधित करते हुए गांधी ने कहा कि इससे हर भारतीय को चिंतित होना चाहिए और इस क्षति को पूरा करने में उनकी पार्टी को कड़ी मेहनत करनी होगी। इस पर पलटवार करते हुए जावड़ेकर ने कहा कि देश कोविड-19 से जूझ रहा है लेकिन कांग्रेस नेताओं को अपनी पार्टी के ‘‘निहित स्वार्थों’’ की चिंता है और वे समाज में विभाजन पैदा करने का प्रयास कर रहे हैं।आज कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक हुई।वे कार्य करते नहीं और जो काम करते हैं उन्हें गाली देते है। सोनिया जी का बयान समाज मे भेद पैदा करता है।ऐसे वक्तव्य की हम भर्त्सना करते है।देश कोरोना से लड़ रहा है और कांग्रेस भेद कर रही है।जनता देख रही है कि कौन काम कर रहा है और कौन भेद ला रहा है pic.twitter.com/8sn31kJt5R
— Prakash Javadekar (@PrakashJavdekar) April 23, 2020
There’s no discrimination in India in fight agnst #Corona, bt some #SoCalledSecular ppl r trying day n night 2 spoil image of country. Indians r now targeted in some countries abroad. Indian Muslims have been blessed with a gr8 leader like @narendramodi ji & a country like India pic.twitter.com/f1Ayv40QX7
— Syed Shahnawaz Hussain (@ShahnawazBJP) April 23, 2020
अन्य न्यूज़