लोकसभा में बोलीं सोनिया गांधी, पॉलिटिकल नरेटिव को आकार देने के लिए किया जा रहा सोशल मीडिया का इस्तेमाल
लोकसभा में कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी ने कहा कि फेसबुक और ट्विटर जैसी वैश्विक कंपनियों का उपयोग नेताओं, राजनीतिक दलों द्वारा पॉलिटिकल नरेटिव को आकार देने के लिए किया जा रहा है। यह बार-बार नोटिस में आया है कि वैश्विक सोशल मीडिया कंपनियां सभी पार्टियों को समान अवसर प्रदान नहीं कर रही हैं।
नयी दिल्ली। संसद के बजट सत्र के तीसरे दिन कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी ने लोकसभा में सोशल मीडिया का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि हमारे लोकतंत्र को हैक करने के लिए सोशल मीडिया का दुरुपयोग होने का खतरा बढ़ता जा रहा है। इस दौरान उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष को धन्यवाद कहा। उन्होंने कहा कि मुझे सर्वोपरि महत्व के मुद्दे को उठाने की अनुमति देने के लिए धन्यवाद।
इसे भी पढ़ें: गहलोत का सिब्बल पर निशाना, बोले- वह कांग्रेस संस्कृति के व्यक्ति नहीं, सोनिया गांधी के आशीर्वाद से बने थे मंत्री
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, लोकसभा में कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी ने कहा कि फेसबुक और ट्विटर जैसी वैश्विक कंपनियों का उपयोग नेताओं, राजनीतिक दलों द्वारा पॉलिटिकल नरेटिव को आकार देने के लिए किया जा रहा है। यह बार-बार नोटिस में आया है कि वैश्विक सोशल मीडिया कंपनियां सभी पार्टियों को समान अवसर प्रदान नहीं कर रही हैं। उन्होंने कहा कि फेसबुक द्वारा सत्ता की मिलीभगत से जिस तरह सामाजिक सौहार्द्र भंग किया जा रहा है, वह हमारे लोकतंत्र के लिए खतरनाक है।
It has repeatedly come to public notice that global social media companies aren't providing a level playing field to all parties...Blatant manner in which social harmony is being disturbed by FB with the connivance of ruling establishment is dangerous for our democracy: S Gandhi pic.twitter.com/n1yivYUW8r
— ANI (@ANI) March 16, 2022
इसे भी पढ़ें: लोकसभा अध्यक्ष ने गिरिराज सिंह को टोका, कहा- एक ही मंत्री पूरक प्रश्नों का दें उत्तर
उन्होंने कहा कि युवा और बूढ़े दिमाग नफरत से भर रहे हैं और फेसबुक जेसी कंपनियां इस बात से अवगत हैं और इससे मुनाफा भी कमा रही हैं। कांग्रेस अध्यक्षा ने कहा कि मैं सरकार से दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की चुनावी राजनीति में फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया दिग्गजों के व्यवस्थित प्रभाव और हस्तक्षेप को समाप्त करने का आग्रह करती हूं। यह पार्टियों और राजनीति से परे है। सत्ता में कोई भी हो, हमें अपने लोकतंत्र और सामाजिक सद्भाव की रक्षा करने की आवश्यकता है।
अन्य न्यूज़