Maharashtra: पालघर के पार्किंग क्षेत्र में आग लगने से छह ट्रकों को पंहुचा नुकसान

fire in truck
प्रतिरूप फोटो
ANI

ठाणे नगर निगम के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तड़वी ने बताया कि नाला सोपारा इलाके में श्याम बाग मार्ग पर धानी बाग में देर रात एक बजकर 10 मिनट पर आग लग गई और इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

पालघर। महाराष्ट्र के पालघर जिले में बुधवार को देर रात एक पार्किंग क्षेत्र में भीषण आग लग गई, जिससे सामान से लदे छह ट्रकों को नुकसान हुआ है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। ठाणे नगर निगम के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तड़वी ने बताया कि नाला सोपारा इलाके में श्याम बाग मार्ग पर धानी बाग में देर रात एक बजकर 10 मिनट पर आग लग गई और इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। 

इसे भी पढ़ें: खराब मौसम के चलते 30 और 31 जनवरी को Delhi-Deoghar की उड़ानें रद्द करनी पड़ी, Indigo ने दिया अपना स्पष्टीकरण

दमकल अधिकारियों के मुताबिक, आग की भीषण लपटें काफी दूर से देखी जा सकती थीं। कुछ स्थानीय लोगों के अनुसार, जब आग लगी तब पार्किंग क्षेत्र में लगभग 100 वाहन थे। उन्होंने दावा किया कि घटना के दौरान संभवतः ड्रम में मौजूद रसायन के कारण कई धमाके भी हुए, जिससे आसपास के घरों की खिड़कियों के शीशे टूट गए। कुछ स्थानीय लोग सुरक्षा डर से अपने घरों से बाहर निकल आये। तड़वी ने बताया कि सूचना मिलने के बाद वसई-विरार नगर निगम से तीन दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और सुबह छह बजे तक आग पर काबू पा लिया गया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़