कार की चपेट में आये छह मजदूर, एक की मौत, पांच घायल

car
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

तिवारी ने बताया कि इस्लामुद्दीन, इमामुद्दीन और तौसीफ का दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में उपचार चल रहा है। उन्होंने बताया कि इन तीनों के सिर समेत शरीर के अन्य हिस्से में चोट आई है तथा घायलों और मृतक के परिजनों को भी हादसे की जानकारी दे दी गई है।

नोएडा में फेस-2 थानाक्षेत्र क्षेत्र के सेक्टर-83 में शनिवार देर रात कोकार की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गयी जबकि पांच अन्य घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी।

थाना प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल तिवारी ने बताया कि शनिवार देर रात प्लास्टिक का सामान बनाने वाली एक फैक्टरी में काम समाप्त कर सीतापुर जनपद के इस्लाम, इस्लामुद्दीन, इमामुद्दीन,तौसीफ, शईक और तालिब अपने-अपने कमरे की तरफ लौट रहे थे , उसी दौरान रात करीब एक बजे एप्पल कंपनी के पास सामने से आ रही तेज एक रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी।

उन्होंने बताया कि इस हादसे में इस्लाम (22) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पुलिस ने राहगीरों की मदद से घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया। उन्होंने बताया कि हालत गंभीर होने के चलते तीन घायलों को सफदरजंग अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया जबकि दो घायलों को हादसे के दौरान मामूली चोट आई है।

तिवारी ने बताया कि इस्लामुद्दीन, इमामुद्दीन और तौसीफ का दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में उपचार चल रहा है। उन्होंने बताया कि इन तीनों के सिर समेत शरीर के अन्य हिस्से में चोट आई है तथा घायलों और मृतक के परिजनों को भी हादसे की जानकारी दे दी गई है।

पुलिस के अनुसार घायलों के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गयी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़