कोरोना का असर: सिद्ध विनायक मंदिर होगा बंद, JNU प्रशासन ने छात्रों को घर लौटने का दिया निर्देश

jnu
अभिनय आकाश । Mar 16 2020 7:58PM

जेएनयू प्रशासन ने सभी छात्रों को हॉस्टल और विश्वविद्यालय को खाली करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने छात्रों को घर लौटने और सरकार के दिशानिर्देशों के अनुसार पर्याप्त सावधानी बरतने की सलाह दी है।

भारत में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. देश के अबतक 15 राज्यों में कुल 120 केस सामने आ चुके हैं. केंद्र सरकार की ओर कई तरह की सावधानियां बरती जा रही हैं। नई दिल्ली में कोरोना वायरस को लेकर जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी प्रशासन ने एक नोटिस जारी किया है। जेएनयू प्रशासन ने सभी छात्रों को हॉस्टल और विश्वविद्यालय को खाली करने के निर्देश दिए हैं।

इसे भी पढ़ें: दंगाइयों हो जाओ सावधान! क्लेम ट्रिब्यूनल के जरिए योगी का नया वसूली अभियान, कोर्ट भी नहीं कर पाएगा मदद

साथ ही उन्होंने छात्रों को घर लौटने और सरकार के दिशानिर्देशों के अनुसार पर्याप्त सावधानी बरतने की सलाह दी है। वहीं, शिक्षकों और कर्मचारियों को जरूरत पर ही यूनिवर्सिटी आने के लिए कहा गया है।

इसे भी पढ़ें: आंकड़ों के फेर में फंसे राहुल, लोकसभा में 50 तो बाहर आकर मांगी 500 डिफॉल्टर की लिस्ट

कोरोना वायरस के चलते महाराष्ट्र में स्थित सिद्ध विनायक मंदिर के लिए अहम फैसला लिया गया है। सिद्ध विनायक ट्रस्ट ने आज शाम 7 बजे से मंदिर को बंद करने का फैसला किया है। अगले फैसले तक मंदिर को बंद रखने का फैसला किया गया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़