मैं अपने पैतृक गांव में वोट डालूंगा, मतदान से एक दिन पहले बोले सिद्धारमैया- जनता मौजूदा सरकार को बदलकर कांग्रेस को लाएगी

Siddaramaiah
ANI
अभिनय आकाश । May 9 2023 5:11PM

सिद्धारमैया ने कहा कि मुझे लगता है कि वे मौजूदा सरकार को बदलकर फिर से कांग्रेस को सत्ता में लाएंगे...मैं अपने पैतृक गांव में वोट डालूंगा।

कर्नाटक की सभी 224 विधानसभा सीट के लिए मतदान में 24 घंटे से भी कम समय शेष बचा है। मतगणना 13 मई को होगी। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मैसूर में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि कल लोकतंत्र का सबसे बड़ा त्योहार है क्योंकि कर्नाटक की जनता को वही सरकार लानी है जो उनके लिए काम करती है। मुझे लगता है कि वे मौजूदा सरकार को बदलकर फिर से कांग्रेस को सत्ता में लाएंगे...मैं अपने पैतृक गांव में वोट डालूंगा। 

इसे भी पढ़ें: बड़े मंगलवार के दिन Karnataka में हनुमानजी की शरण में पहुँचे सभी दलों के नेता, धारा 144 का हवाला देकर रोके जाने पर VHP भड़की

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई और कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष डी.के. शिवकुमार ने राज्य विधानसभा चुनाव के मतदान से एक दिन पहले मंगलवार को आंजनेय मंदिरों का दौरा किया। बोम्मई, हुब्बली में विजयनगर स्थित मंदिर गये और वहां उपस्थित श्रद्धालुओं के साथ हनुमान चालीसा का पाठ किया। वहीं, शिवकुमार बेंगलुरु स्थित केआर मार्केट स्थित मंदिर गये और पूजा-अर्चना की। 

इसे भी पढ़ें: Karnataka के बाद अब Rajasthan पर PM Modi का फोकस, 10 मई को करेंगे दौरा, देंगे ये बड़ी सौगातें

इससे पहले कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने मंदिर का दौरा करने के बाद कहा कि मैंने भगवान आंजनेय से मुझे लोगों की सेवा करने की शक्ति देने की प्रार्थना की।’’ केंद्रीय मंत्री और प्रदेश भाजपा चुनाव प्रबंध समिति प्रमुख शोभा करंदलाजे भी पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बेंगलुरु के महालक्ष्मी लेआउट स्थित श्री प्रसन्ना वीरंजनेय मंदिर गईं और पूजा अर्चना की।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़