दिल्ली में हुई हैरान करने वाली घटना, आटा गूंथने वाली मशीन में फंसी लड़की

dough machine
प्रतिरूप फोटो
Wikimedia Commons
रितिका कमठान । Aug 1 2024 11:58AM

आटा गूंथने वाली ये मशीन काफी बड़ी है, जिसमें आमतौर पर मोमोज और स्प्रिंग रोल का आटा गूंथा जाता है। इसकी जानकारी पुलिस ने बुधवार को दी है। पुलिस के मुताबिक घटना मंगलवार की है। यहां रोहिणी के बेगमपुर इलाके में एक कमरे में आटा गूंथने की मशीन चल रही थी।

पश्चिमी दिल्ली के रोहिणी इलाके में बेहद दर्दनाक हादसा हुआ है। रोहिणी इलाके में एक 15 वर्षीय किशोरी की मौत हो गई है। जिस तरह से किशोरी की मौत हुई है उसके बारे में जानकर हर कोई हैरान रह गया है। किशोरी आटा गूंथने वाली मशीन में फंस गई थी। इसमें फंसने से ही किशोरी की मौत हो गई।

बता दें कि आटा गूंथने वाली ये मशीन काफी बड़ी है, जिसमें आमतौर पर मोमोज और स्प्रिंग रोल का आटा गूंथा जाता है। इसकी जानकारी पुलिस ने बुधवार को दी है। पुलिस के मुताबिक घटना मंगलवार की है। यहां रोहिणी के बेगमपुर इलाके में एक कमरे में आटा गूंथने की मशीन चल रही थी। इस मशीन पर ही मृतक लड़की काम कर रही थी। काम करने के दौरान ही लड़की का हाथ मशीन में चला गया। हाथ मशीन में जाने के बाद मशीन ने उसे खींचा और उसका सिर भी मशीन के टब में ही फंस गया। 

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘मंगलवार शाम 7.18 बजे बेगमपुर थाने में एक पीसीआर कॉल आई, जिसमें बताया गया कि बेगमपुर इलाके के हनुमान चौक के पास आटा गूंथने वाली मशीन में एक लड़की फंसी हुई है।’’ उन्होंने बताया, ‘‘हमारी टीम मौके पर पहुंची और पाया कि मशीन बड़ी नहीं थी, लेकिन प्रारंभिक जांच से पता चला है कि लड़की का हाथ टब के अंदर फंस गया था, जिसके कारण मशीन ने उसे अंदर खींच लिया।’’ अधिकारी ने बताया कि जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो लड़की गंभीर रूप से घायल थी और उसका सिर मशीन में फंसा हुआ था।

पुलिस ने बताया कि उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के मुताबिक मामले में सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है और राजेश कुमार नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। उसने बताया कि वह पीड़िता के परिवार से बात कर उसकी वास्तविक उम्र का पता लगा रही है ताकि यह जानकारी मिल सके कि कहीं वह बाल मजदूर के तौर पर तो काम नहीं कर रही थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़