IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया में पर्थ टेस्ट से पहले केएल राहुल को लगी चोट, टीम मैनेजमेंट की चिंता बढ़ी

KL Rahul
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Nov 15 2024 3:19PM

केएल राहुल को शुक्रवार 15 नवंबर 2024 को वाका मैदान पर भारत के इंट्रा-स्क्वॉड मैच सिमुलेशन के दौरान दाहिनी कोहनी में चोट लग गई। इसके बाद उन्हें रिटायरहर्ट होना पड़ा। चोट की गंभीरता का अब तक कुछ पता नहीं चल पाया है, लेकिन उन्हें स्कैन के लिए मैदान से बाहर जाना पड़ा था।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले भारत के लिए बुरी खबर है। दरअसल, केएल राहुल को शुक्रवार 15 नवंबर 2024 को वाका मैदान पर भारत के इंट्रा-स्क्वॉड मैच सिमुलेशन के दौरान दाहिनी कोहनी में चोट लग गई। इसके बाद उन्हें रिटायरहर्ट होना पड़ा। चोट की गंभीरता का अब तक कुछ पता नहीं चल पाया है, लेकिन उन्हें स्कैन के लिए मैदान से बाहर जाना पड़ा था। इससे 22 नवंबर से पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट मैच से पूर्व भारतीय खेमे में चिंता बढ़ गई है।

इंस्ट्रा स्क्वॉड मैच में यशस्वी जायसवाल के साथ केएल राहुल ने ओपनिंग की थी। जो इस बात के संकेत हैं कि रोहित शर्मा अगर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में नहीं खेलते हैं तो 32 साल के केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल पर्थ में ओपनिंग करेंगे। केएल राहुल 29 रन बनाकर खेले रहे थे। वह शॉर्ट बॉल को भी अच्छे से संभाल रहे थे, तभी तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की एक उठती हुई गेंद से उनकी दाहिनी कोहनी चोटिल हो गई। 

चोट के बाद केएल राहुल काफी दर्द में दिखे। टीम फिजियो से सलाह लेने के बाद केएल राहुल को मैदान छोड़कर जाना पड़ा। बीसीसीआई के सूत्रों के हवाले से पीटीआई ने लिखा कि, केएल राहुल के बारे में... ये अभी हुआ है इसलिए उनकी कोहनी की चोट का आकलन करने में कुछ समय लगेगा। 

केएल राहुल टेस्ट में वापसी की कोशिश में जुटे हैं। पिछले महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु मैच के बाद उन्हें प्लेइंग इलेवन में नहीं चुना गया था। बेंगलुरु के इस खिलाड़ी ने अनपा आखिरी टेस्ट शतक दिसंबर 2023 में सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगाया था। तब से उन्होंने 9 पारियों में सिर्फ दो फिफ्टी बनाई।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़