शिवमय काशी, हर तरफ बम बम की गूंज, शिव भक्तों की लंबी कतारें

Kashi Vishwanath Temple
ANI
अजय कुमार । Jul 22 2024 11:01AM

हर महादेव के उद्घोष से श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर परिक्षेत्र और आसपास का एरिया गूंज रहा है। भोर के साथ ही भक्तों के कतार का दायरा बढ़ता जा रहा है। भोर में मंगला आरती के बाद मंदिर के पट खुलें और भक्त बाबा से जा मिलें। इसके साथ ही बाबा का शिव रूप में श्रृंगार किया गया।

वाराणसी। काशी में विराजमान बाबा विश्वनाथ के प्रिय सावन मास का आगाज हो गया है। आज सोमवार से ही सावन मास के प्रारंभ से शिव भक्तों और कावड़ियों का उत्साह देखते ही बनता है। काशी की हर गली और सड़क भोलेनाथ की आस्था में हिलोरे ले रही है। कल-कल बहती माँ गंगा इस शोभा को चार चाँद लगा रही है। बाबा की नगरी काशी कांवरियों समेत भक्तों से पट गई। शहर के सभी प्रवेश मार्गों पर हर ओर कांवरियों का रेला ‘बोल बम’ का उद्घोष करते विश्वनाथ धाम की ओर अनवरत बढ़ता ही जा रहा है। गंगा में डुबकी और पात्र में गंगाजल लिये कतारबद्ध भक्त अद्भुत नज़ारा पेश कर रहे हैं।

बैरिकेडिंग में खड़े-बैठे हर महादेव के उद्घोष से श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर परिक्षेत्र और आसपास का एरिया गूंज रहा है। भोर के साथ ही भक्तों के कतार का दायरा बढ़ता जा रहा है। भोर में मंगला आरती के बाद मंदिर के पट खुलें और भक्त बाबा से जा मिलें। इसके साथ ही बाबा का शिव रूप में श्रृंगार किया गया। बाबा के दर्शन का क्रम ऐसे ही सावन भर चलेगा। इसी के साथ श्रद्धालुओं को गौरी दर्शन भी करने का सौभाग्य मिलेगा।

इसे भी पढ़ें: Sawan 2024: सावन में करें भगवान शिव का रुद्राभिषेक और पाएं ग्रह बाधाओं से मुक्ति

बहरहाल, श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सिर्फ झांकी दर्शन होगा। गर्भगृह के द्वार पर लगे पात्र से ही जलाभिषेक किया जाएगा। सोमवार की परंपरानुसार यादव बंधुओं का समूह जल पूरित कलश से काशी विश्वनाथ समेत नौ शिवालयों में बाबा का गंगाभिषेक हुआ। इसके लिए परंपरागत रूप से गौरी केदारेश्वर मंदिर से जलाभिषेक यात्रा निकाली भी निकली गई थी। सावन को लेकर पूरी काशी शिवमय हो उठी है। काशी के विद्वानों के अनुसार सावन का समापन 19 अगस्त सोमवार को होगा। इस बीच पांच सोमवार पड़ेंगे। हर सोमवार काशी विश्वनाथ धाम में बाबा का अलग-अलग रूप में श्रृंगार किया जाएगा। अबकी बाबा की चल प्रतिमा का शिव रूप में श्रृंगार झांकी सजेगी। सायंकाल भोग श्रृंगार आरती के समय श्रद्धालुओं को बाबा के दिव्य रूप के दर्शन होंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़