शिवसेना यूबीटी के सांसद ने शपथ में लिया बाल ठाकरे का नाम, प्रोटेम स्पीकर महताब ने रोका

Shiv Sena UBT MP
प्रतिरूप फोटो
ANI

अठारहवीं लोकसभा के पहले सत्र के दूसरे दिन जब शपथ लेने के लिए आष्टिकर का नाम पुकारा गया तो उन्होंने पोडियम पर पहुंचकर अपना नाम लेने के बाद ‘‘हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब जी ठाकरे’’ का उल्लेख करते हुए शपथ पढ़नी शुरू की।

नयी दिल्ली। महाराष्ट्र के हिंगोली से निर्वाचित शिवसेना (यूबीटी) के सांसद नागेश बापूराव पाटिल आष्टिकर ने मंगलवार को लोकसभा की सदस्यता की शपथ लेते हुए ‘‘हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब जी ठाकरे’’ का उल्लेख किया जिस पर कार्यवाहक अध्यक्ष (प्रोटेम स्पीकर) भर्तृहरि महताब ने उन्हें रोका और कहा कि वह मराठी में निर्धारित प्रारूप में लिखित शपथ पत्र को ही पढ़ें। 

अठारहवीं लोकसभा के पहले सत्र के दूसरे दिन जब शपथ लेने के लिए आष्टिकर का नाम पुकारा गया तो उन्होंने पोडियम पर पहुंचकर अपना नाम लेने के बाद ‘‘हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब जी ठाकरे’’ का उल्लेख करते हुए शपथ पढ़नी शुरू की। इस पर सभा की अध्यक्षता कर रहे महताब ने उन्हें टोका और कहा, ‘‘सुनिए...ऐसा नहीं करना है। जो (शपथ पत्र) रखा गया है, मराठी में है, वही पढ़िए।’’ फिर आष्टिकर ने लोकसभा सचिवालय द्वारा पोडियम पर रखे गए शपथ पत्र को पढ़ा। उल्लेखनीय है कि बालासाहेब ठाकरे शिवसेना के संस्थापक थे। उन्हें दल के नेता और समर्थक ‘हिंदू हृदय सम्राट’ की उपमा देते रहे हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़