Hezbollah Top Commander मारा गया, अमेरिकी की वांटेड लिस्ट में था शामिल

Netanyahu
ANI
अभिनय आकाश । Sep 21 2024 7:49PM

हिजबुल्ला के एक पदाधिकारी ने पुष्टि की कि दाहिया जिले में जब इमारत को निशाना बनाया गया तो अकील वहां मौजूद था। अकील हिजबुल्ला की विशिष्ट रदवान बल और समूह की सर्वोच्च सैन्य संस्था जिहाद काउंसिल के प्रमुख के रूप में कार्य कर चुका है।

लेबनान के बेरूत में इजरायली हवाई हमले में हिजबुल्लाह कमांडर की मौत हो गई है। इब्राहिम अकील का नाम वाशिंगटन की हिट लिस्ट में था। इब्राहिम अकील पिछले कुछ महीनों में बेरूत के दक्षिणी उपनगर में हवाई हमले में मारा गया हिजबुल्लाह का दूसरा शीर्ष कमांडर था। इजरायल के इस अटैक से हिजबुल्ला के कमांडिंग ऑपरेशन को बड़ा झटका लगा है। हिज्बुल्ला की तरफ से हालांकि अकील की मौत की तत्काल पुष्टि नहीं की गयी है। लेबनानी स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, इस हमले में कम से कम नौ लोग मारे गए थे और करीब 60 अन्य घायल हो गए। 

इसे भी पढ़ें: Vishwakhabram: Hamas के बाद अब Hezbollah को बर्बाद करने में जुटा Israel, ताबड़तोड़ हवाई हमलों ने Lebanon को हिला कर रख दिया है

हिजबुल्ला के एक पदाधिकारी ने पुष्टि की कि दाहिया जिले में जब इमारत को निशाना बनाया गया तो अकील वहां मौजूद था। अकील हिजबुल्ला की विशिष्ट रदवान बल और समूह की सर्वोच्च सैन्य संस्था जिहाद काउंसिल के प्रमुख के रूप में कार्य कर चुका है। अमेरिका ने 1983 में बेरूत में अमेरिकी दूतावास और अमेरिकी मरीन कोर की बैरकों पर हुए दो आतंकवादी हमलों में शामिल होने के लिए उस पर प्रतिबंध लगाया है, जिसमें 300 से अधिक लोग मारे गए थे। हिज्बुल्ला ने 20 सितंबर की सुबह उत्तरी इजराइल में 140 रॉकेट दागे। 

इसे भी पढ़ें: Israel-Hezbollah में हो गया जंग का आगाज! दोनों ओर से हो रही ताबड़तोड़ गोलीबारी

अकील पर अमेरिकी प्रतिबंध लगे हुए थे और 2023 में अमेरिकी विदेश विभाग ने उसकी पहचान, स्थान, गिरफ्तारी और/या दोषसिद्धि" के लिए सूचना देने वाले को 7 मिलियन डॉलर तक का इनाम देने की घोषणा की थी। विदेश विभाग ने उसे हिज़्बुल्लाह का प्रमुख नेता बताया। अकील उस समूह का हिस्सा था जिसने 1983 में बेरूत में अमेरिकी दूतावास पर बमबारी की थी और उसने लेबनान में अमेरिकी और जर्मन लोगों को बंधक बनाने का निर्देश दिया था और 1980 के दशक के दौरान उन्हें वहाँ रखा था।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़