'एकजुट है शिरोमणि अकाली दल', हरसिमरत कौर का भाजपा पर निशाना, बोलीं- वे वैसा ही करना चाहते हैं जैसा महाराष्ट्र में किया

Harsimrat kaur
ANI
अंकित सिंह । Jun 26 2024 2:15PM

भाजपा और अकाली दल अतीत में गठबंधन में रहे हैं, लेकिन अब रद्द किए गए कृषि कानूनों को लेकर वे अलग हो गए। यह अकाली दल ही था जिसने भाजपा से नाता तोड़ लिया।

शिरोमणि अकाली दल की सांसद हरसिमरत कौर बादल ने बुधवार को सुखबीर बादल के खिलाफ पार्टी के भीतर विद्रोह को कम करने की कोशिश करते हुए कहा कि केवल कुछ मुट्ठी भर नेता ही नेतृत्व में बदलाव चाहते हैं। हालाँकि, उन्होंने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वह अकाली दल को तोड़ना चाहती है। भाजपा और अकाली दल अतीत में गठबंधन में रहे हैं, लेकिन अब रद्द किए गए कृषि कानूनों को लेकर वे अलग हो गए। यह अकाली दल ही था जिसने भाजपा से नाता तोड़ लिया।

इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi NewsRoom: विपक्ष का नेता बनते ही Rahul Gandhi टी-शर्ट छोड़ कुर्ते पायजामे में संसद पहुँचे

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पूरा शिरोमणि अकाली दल एकजुट है और सुखबीर बादल के साथ खड़ा है। उन्होंने कहा कि भाजपा के कुछ पिट्ठू शिअद को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। वे वैसा ही करना चाहते हैं जैसा उन्होंने महाराष्ट्र में किया।' शिअद एकजुट है और वे (बागी नेता) विफल होंगे। उन्होंने कहा कि 117 नेताओं में से केवल 5 नेता सुखबीर बादल के खिलाफ थे जबकि 112 नेता पार्टी और सुखबीर बादल के साथ खड़े थे। कौर ने दावा किया कि ये पांचों नेता बीजेपी के निर्देश पर काम कर रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें: हिमाचल विधानसभा अध्यक्ष मुख्यमंत्री की ‘कठपुतली’ की तरह काम कर रहे हैं : Jairam Thakur

शिरोमणि अकाली दल के नेता परमजीत सिंह ने कहा कि मैंने एक लिखित बयान दिया है। बीजेपी मेरे खिलाफ जो चाहे कार्रवाई कर सकती है... अगर उन्हें (बीजेपी) लगता है कि यह एक फर्जी आरोप है, तो मैं उन्हें बुलाता हूं। एक बहस और मैं साबित कर दूंगा कि यह ऑपरेशन लोटस है...बीजेपी सभी क्षेत्रीय दलों को कमजोर और खत्म करना चाहती है...हम ऐसा नहीं होने देंगे। दलजीत सिंह चीमा ने कहा कि जब पार्टी का आधिकारिक चैनल विचार प्रस्तुत करने के लिए खुला है तो हर किसी की कोशिश होनी चाहिए कि वह पार्टी फोरम पर अपनी राय रखें. यह अधिक स्वागत योग्य है. पार्टी एकजुट है... अगर एक-दो लोग अलग हैं तो वह बगावत नहीं है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़