मेघालय में कोरोना वायरस से सात और संक्रमित, कुल मामले 69 हुए
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jul 4 2020 7:23PM
अधिकारी ने बताया कि संक्रमित पाए गए अधिकतर लोग अन्य राज्यों से वापस आए हैं और उनके संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं। इस बीच, रि भोई में अधिकारियों ने बताया कि जिले के मेघालय-असम सीमा से सटे कुछ गांवोंमें लगाया गया 48 घंटे काकर्फ्यू रविवार रात नौ बजे तक जारी रहेगा।
शिलांग। मेघालय में कोरोना वायरस से सात और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने शनिवार को बताया कि राज्य में सक्रिय मामले बढ़कर 25 हो गए हैं। उन्होंने बताया कि सात नए मामलों सें से तीन बीएसएफ के कर्मी हैं। मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया कि चार लोग असम के एक कोविड-19 मरीज से संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं। वे रि भोई जिले के हैं। उन्होंने बताया, शिलांग में बीएसएफ के तीन और कर्मी कोविड-19 से संक्रमित पाए गए।
एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि राज्य में अब तक कुल 69 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। बीमारी के कारण अबतक एक मरीज की मौत हो चुकी है जबकि 43 अन्य ठीक हो चुके हैं। अधिकारी ने बताया कि संक्रमित पाए गए अधिकतर लोग अन्य राज्यों से वापस आए हैं और उनके संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं। इस बीच, रि भोई में अधिकारियों ने बताया कि जिले के मेघालय-असम सीमा से सटे कुछ गांवोंमें लगाया गया 48 घंटे काकर्फ्यू रविवार रात नौ बजे तक जारी रहेगा।7 more #COVID19 cases in Meghalaya, tally 69, active cases 25
— Press Trust of India (@PTI_News) July 4, 2020
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़