Seema Ghulam Haider को जमानत तो मिल गयी, पर उसके Pakistani Husband ने जो खुलासे किये हैं उससे उसकी मुश्किलें और बढ़ गयी हैं

seema ghulam haider
Twitter

हम आपको बता दें कि सीमा गुलाम हैदर और सचिन मीणा वर्ष 2019 में ऑनलाइन गेम पबजी के माध्यम से एक-दूसरे के संपर्क में आए थे और आखिरकार पाकिस्तानी महिला अपना वतन छोड़कर ग्रेटर नोएडा में आकर सचिन के साथ रहने लगी।

पाकिस्तानी महिला सीमा गुलाम हैदर और उसके भारतीय प्रेमी सचिन मीणा को ग्रेटर नोएडा की एक अदालत ने जमानत दे दी है जिसके बाद दोनों ने जल्द ही शादी करने की बात कहते हुए जन्म जन्मांतर तक एक दूसरे के साथ रहने की कसम खाई है। लेकिन इस बीच सीमा के पाकिस्तानी पति ने जो खुलासे किये हैं उससे सीमा पर शक और बढ़ गया है। हम आपको बता दें कि पाकिस्तानी महिला सीमा गुलाम हैदर के भारत में अवैध रूप से रहने को लेकर उसे और सचिन मीणा, दोनों को पुलिस ने चार जुलाई को गिरफ्तार किया था। सीमा पर भारत में अवैध रूप से प्रवेश करने और सचिन पर अवैध अप्रवासी को शरण देने को लेकर मामला दर्ज किया गया है। दोनों ने चार जुलाई को पुलिस और मीडिया के समक्ष एक-दूसरे से प्यार करने की बात कबूल की थी। दोनों ने भारत सरकार से आग्रह किया है कि उन्हें शादी करके एक-दूसरे के साथ भारत में रहने की अनुमति दी जाए।

हम आपको बता दें कि यह दोनों वर्ष 2019 में ऑनलाइन गेम पबजी के माध्यम से एक-दूसरे के संपर्क में आए थे और आखिरकार पाकिस्तानी महिला अपना वतन छोड़कर ग्रेटर नोएडा में आकर सचिन के साथ रहने लगी। अधिकारियों ने कहा कि दोनों ग्रेटर नोएडा जेल में बंद थे। बाद में जेवर दीवानी अदालत की कनिष्ठ डिविजन के न्यायमूर्ति नजीम अकबर ने दोनों को जमानत दे दी। इस मामले में सचिन के पिता नेत्रपाल सिंह को भी एक अवैध प्रवासी को शरण देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था और नेत्रपाल को भी जमानत मिल गई है। आरोपियों के अधिवक्ता हेमन्त कृष्ण पाराशर ने कहा कि अदालत ने जमानत के साथ एक शर्त रखी है कि जब तक मामला चल रहा है सीमा अपना निवास स्थान नहीं बदलेगी और दोनों नियमित रूप से अदालत के समक्ष अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। अधिवक्ता ने यह भी दावा किया कि सीमा और सचिन ने इस साल की शुरुआत में नेपाल में शादी कर ली थी और महिला को पाकिस्तान वापस जाने पर अपनी जान को खतरा महसूस हो रहा है। अधिवक्ता हेमन्त कृष्ण पाराशर ने बताया कि ‘‘सीमा ने मुझे लिखित में बताया कि उसने और सचिन ने नेपाल के काठमांडू में शादी कर ली है। मैंने अदालत को इसकी जानकारी दी है। मैंने यह भी दलील दी कि सीमा पहले पाकिस्तान से नेपाल गई और फिर भारत आई। नेपाल से भारत आने वालों को पासपोर्ट या वीजा रखने की जरूरत नहीं है।’’ उन्होंने कहा कि अदालत ने दलीलों से सहमत होकर जमानत दे दी।

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तानी महिला मामला:उत्तर प्रदेश की अदालत ने सचिन और सीमा को दी जमानत

सीमा हैदर के पति गुलाम हैदर का बड़ा खुलासा

हम आपको यह भी बता दें कि इस प्रेम कहानी में एक नया मोड़ भी आ गया है क्योंकि सीमा हैदर के पति ने एक टीवी समाचार चैनल को दिये साक्षात्कार में कुछ खुलासे किये हैं। सीमा हैदर के पति ने दावा किया है कि उससे भी सीमा हैदर ने इसी तरह लव मैरिज की थी। उसने बताया कि मेरे परिवार के लोग राजी नहीं थे लेकिन मैंने तब भी उससे शादी की थी। उसने सरकार से मांग की है कि उसके बच्चों को वापस लाया जाये। सीमा के पति गुलाम हैदर ने अपने साक्षात्कार में बताया है कि सीमा ने घर बेच दिया और जो पैसे मिले उसके साथ सारी जूलरी को समेटा और बच्चों को लेकर यहां से चली गई। गुलाम ने कहा कि उसे कभी सीमा पर शक नहीं हुआ था लेकिन उसे बाद में अपने रिश्तेदारों से पता चला कि वह दुबई चली गयी है फिर सोशल मीडिया से पता चला कि वह नेपाल चली गयी और फिर उसके भारतीय जेल में बंद होने की जानकारी मिली। गुलाम हैदर ने बताया है कि उसकी पत्नी को पबजी गेम की लत लग गयी थी। यही नहीं, एक ओर जहां सीमा कह रही है कि उसके पति ने उसे तलाक दे दिया था तो वहीं उसके पति गुलाम ने इस बात को गलत बताते हुए सीमा से वापस लौटने की गुजारिश की है। गुलाम हैदर का कहना है कि वह सीमा से बहुत प्यार करते हैं और पूरा विश्वास करते हैं इसलिए घर भी उसके नाम करा दिया था।

गुलाम हैदर ने बताया है कि वह विदेश में रहते हुए घर बनाने के लिए अपनी पत्नी को पैसे भेजते रहे और फोन पर बात करते रहे। उन्होंने अपने साक्षात्कार में कहा है कि उनका घर छोटा था इसलिए उसकी मरम्मत के दौरान सीमा एक किराये के मकान में रहने लग गयी थी। गुलाम हैदर ने कहा कि वह सोच रहा था कि मकान बनने के बाद सीमा उसमें बच्चों के साथ वापस आ जायेगी लेकिन वह तो भाग गयी। गुलाम हैदर ने सीमा से अपने निकाह के बारे में बताया है कि कोर्ट में शादी हुई थी। गुलाम ने बताया है कि जब उनकी बिरादरी के लोगों ने इस शादी को स्वीकार कर लिया तो वह लोग कराची में रहने चले आये। गुलाम हैदर ने कहा कि वो वहां ऑटो रिक्शा चलाता था और घर ठीक से चल रहा था लेकिन ज्यादा पैसे कमाने के लिए वह सऊदी अरब चला गया और वहां कड़ी मेहनत कर पैसे घर भेजे ताकि मकान बन सके।

सऊदी अरब में रह रहे गुलाम हैदर ने यह भी बताया है कि उसकी सीमा से मुलाकात कैसे हुई थी। उसने अपने साक्षात्कार में कहा है कि एक फोन कॉल के जरिये उनका संपर्क हुआ था। बाद में तीन-चार महीने फोन पर ही बात होती रहीं। इसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया लेकिन गुलाम के परिवार के लोग इस बात से खुश नहीं थे। लेकिन बाद में सभी ने सीमा को स्वीकार कर लिया था लेकिन अब जो उसने किया है उसके बाद सभी रिश्तेदार यही ताना दे रहे हैं कि हमने तो पहले ही चेतावनी दी थी। 

-नीरज कुमार दुबे

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़