MHA ने मुकुल रॉय की सुरक्षा वापस ली, पहले बेटे शुभ्रांशु की हटाई थी सिक्योरिटी
गृह मंत्रालय ने तृणमूल नेता मुकुल रॉय की सुरक्षा वापस ले ली है। इससे पहले केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने मुकुल रॉय के बेटे शुभ्रांशु रॉय की सुरक्षा को वापस ले लिया था।
नयी दिल्ली। गृह मंत्रालय ने तृणमूल नेता मुकुल रॉय की सुरक्षा वापस ले ली है। इससे पहले केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने मुकुल रॉय के बेटे शुभ्रांशु रॉय की सुरक्षा को वापस ले लिया था। समाचार एजेंसी एएनआई ने सरकारी सूत्रों के हवाले से बताया कि गृह मंत्रालय ने तृणमूल नेता मुकुल रॉय की सुरक्षा वापस ले ली है, आदेश जारी किया गया है।
इसे भी पढ़ें: क्या बंगाल में भाजपा के साथ होगा असल 'खेला' ? मुकुल रॉय के बेटे बोले- 25 विधायक और 2 सांसद TMC में आ सकते हैं
मिली थी जेड-श्रेणी की सुरक्षा
भाजपा छोड़ तृणमूल में शामिल हुए मुकुल रॉय के पास जेड श्रेणी की सुरक्षा थी। उनके साथ सीआईएसएफ के 8 सुरक्षाकर्मी, जिनमें 5 सशस्त्र गार्ड और 3 निजी सुरक्षा अधिकारी शामिल थे। मुकुल रॉय और उनके बेटे शुभ्रांशु के तृणमूल में शामिल होने के बाद दोनों की ही सुरक्षा को वापस ले लिया गया है।
बता दें कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से ठीक पहले हमले की आशंका को देखते हुए मुकुल रॉय की सुरक्षा में इजाफा किया गया था और उन्हें जेड श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराई गई थी।
Security of TMC leader Mukul Roy has been withdrawn by Ministry of Home Affairs (MHA), order has been issued: Govt Sources
— ANI (@ANI) June 17, 2021
(File photo) pic.twitter.com/RcLInrbaLl
अन्य न्यूज़