मणिपुर के चुराचांदपुर में सुरक्षा बलों ने चार रॉकेट जब्त किए
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Oct 31 2024 10:56AM
दो रॉकेट कम से कम आठ फीट लंबे थे और अन्य दो रॉकेट सात फीट लंबे थे। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान दो बड़े देशी मोर्टार, मध्यम आकार के एक देशी मोर्टार, तीन मोर्टार बम, एक रेडियो सेट और दो देशी ग्रेनेड भी जब्त किए गए।
मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में सुरक्षा बलों ने एक तलाशी अभियान के दौरान चार रॉकेट और विस्फोटकों का एक जखीरा जब्त किया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को इसकी जानकारी दी।
उसने बताया कि बुधवार को चुराचांदपुर जिले में थांगजिंग रिज के ऊपरी इलाके में पंगजंग गांव में तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने चार रॉकेट जब्त किए। पुलिस ने कहा कि दो रॉकेट कम से कम आठ फीट लंबे थे और अन्य दो रॉकेट सात फीट लंबे थे। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान दो बड़े देशी मोर्टार, मध्यम आकार के एक देशी मोर्टार, तीन मोर्टार बम, एक रेडियो सेट और दो देशी ग्रेनेड भी जब्त किए गए।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़