जसप्रीत बुमराह नहीं खेलेंगे IND vs NZ आखिरी टेस्ट, यहां जानें कारण

Jasprit Bumrah
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Oct 31 2024 2:13PM

तीन मैच की टेस्ट सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच 1 नवंबर को खेला जाएगा। लेकिन उससे पहले टीम इंडिया का साथ छोड़ जसप्रीत बुमराह अपने घर अहमदाबाद लौट गए हैं। इसके पीछे का कारण उनके वर्क लोड को कम करना बताया जा रहा है।

भारत और न्यूजीलैंड तीन मैच की टेस्ट सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबले शुक्रवार, 1 नवंबर से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच से एक दिन पहले जसप्रीत बुमराह को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार टीम इंडिया मुंबई टेस्ट में जसप्रीत बुमराह को आराम देने वाली है जिसके बाद वो टीम का साथ छोड़ अहमदाबाद अपने घर भी लौट गए हैं। ऐसे में न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट में भारतीय टीम बुमराह के बिना मैदान पर उतरेगी। 

 

सूत्र ने बताया कि, वह मुंबई टेस्ट नहीं खेलेंगे और घर वापस लौट गए हैं। भारतीय टीम प्रबंधन चाहता था कि वह कुछ आराम करें ताकि वह अपने शरीर को स्वस्थ कर सकें। अब वह भारतीय टीम के साथ तब जुड़ेंगे जब टीम ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होगी। 

बुमराह को ये आराम आगामी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तहत टीम मैनेजमेंट चाहती है कि बुमराह ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए तरोताजा रहे। रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि टीम मैनेजमेंट की रणनीति पहले पुणे टेस्ट में जसप्रीत बुमराह को आराम देने की थी, मगर बेंगलुरु टेस्ट में मिली हार के बाद रणनीति का बदलना पड़ा और बुमराह दूसरे टेस्ट में खेले। 

जसप्रीत बुमराह के बाहर होने पर मोहम्मद सिराज की टीम में वापसी हो सकती है, जिन्हें पुणे टेस्ट में आराम दिया गया था। ऐसे में भारतीय पेस बैटरी कम अनुभव के साथ वानखेड़े स्टेडियम में उतरेगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़