हैकिंग से बचने के लिए आज ही अपने WhatsApp की इन सेटिंग को करें ऑन

 WhatsApp
Unsplash

आजकल फ्रॉड के मामले काफी बढ़ गए है। मोबाइल हैकिंग के जरिए ठगी के नए-नए मामले आ रहे है। बढ़ती हुई टेक्नोलॉजी के साथ ही लोगों को सुविधा तो मिली लेकिन इसका दुरुपयोग भी जरुर हो रहा है। लोग बैंक से लेकर पर्सनल तक सभी तरह की जानकारी WhatsApp पर शेयर करते हैं लेकिन वाट्सएप हैकिंग के जरिए लोग फायदा भी उठा सकते हैं।

मेटा स्वामित्व वाट्सएप के मैसेजिंग चैट एप है। आज के समय में WhatsApp का प्रयोग सभी करते हैं। बैंके से लेकर पर्सनल तक सभी प्रकार की जानकारी WhatsApp  पर शेयर करते हैं। लेकिन ठगी के नए-नए तरीके अपनाने वाले हैकर्स, फोन को हैक करने के बाद आपकी सारी जानकारी ठगों को मिल जाएगी और इसके साथ ही हैकर्स आपका बैंक का सारा पैसा खा जाएंगे। इन सबसे बचने के लिए बस आपको वाट्सएप की इन सेटिंग्स को ऑन करना जरुरी है। 

इन सेटिंग्स को ऑन करे

इसके लिए आपको WhatsApp में टू स्टेप वेरिफिकेशन की सेटिंग बहुत जरुरी है और पिन का भी सेटअप करना होगा। इस सेटिंग को ऑन करने के बाद आप सिम स्वैप करने के बाद भी आप व्हाट्सएप सुरक्षित रहेगा। इस सेटिंग को ओपन करने के लिए Whatsapp की सेटिंग में जाएं और Account पर टैप करें। इसके बाद टू स्टेप वेरिफेकिशन पर टैप करके इसे ऑन करें। फिर आप 6 अंकों का एक पिन सेट करें और इसे याद कर लें। इसके अलावा अपनी ई-मेल भी डालें और सेव कर दें। इस सेंटिग के बाद आपके अलावा कोई WhatsApp को एक्सेस नहीं कर पाएगा। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़