IPL Retention: टीमों के पास पर्स में कितना पैसा, आज होगा पहले रिटेंशन का ऐलान, जानें पूरी जानकारी

IPL 2025 mega auction
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Oct 31 2024 1:36PM

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले टीमों के पास वैसे तो 120 करोड़ रुपये का पर्स है, लेकिन जितनी रकम टीमें रिटेंशन में खर्च करेंगे, उतनी रकम बीसीसीआई टीमें के पर्स से काट लेगी।

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के मेगा ऑक्शन से पहले किस खिलाड़ी को कौन सी टीम रिटेन करने वाली है और किस खिलाड़ी को टीम से बाहर किया जाएगा, ये फैसला हो जाएगा। लेकिन इससे पहले जान लीजिए कि टीमों का पर्स कितना है, कितने खिलाड़ियों को टीम रिटेन कर सकती है और इस समय कौन सा खिलाड़ी अनकैप्ड है, जो इंटरनेशनल क्रिके खेल चुका है।


टीमों के पर्स में कितना पैसा

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले टीमों के पास वैसे तो 120 करोड़ रुपये का पर्स है, लेकिन जितनी रकम टीमें रिटेंशन में खर्च करेंगे, उतनी रकम बीसीसीआई टीमें के पर्स से काट लेगी। बचे हुए पर्स के साथ वे मेगा ऑक्शन में प्रवेश करेंगे। 

अनकैप्ड खिलाड़ी कौन हैं?

आईपीएल 2025 के रिटेंशन के लिए वे सभी भारतीय प्लेयर अनकैप्ड हैं जो 31 अक्टूबर तक एक भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेले हैं। इसके अलावा वे प्लेयर भी अनकैप्ड इंडियन कहे जाएंगे, जिन्होंने पिछले पांच साल में एक भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है। उन खिलाड़ियों में एमएस धोनी, संदीप शर्मा, पीयूष चावला, विजय शंकर, मयंक मार्कंडे, कर्ण शर्मा, ऋषि धवन और मोहित शर्मा ये कुछ प्रमुख खिलाड़ी हैं, जो इंटरनेशनल क्रिकेट खेल चुके हैं और अनकैप्ड के तौर पर रिटेन किए जा सकते हैं। 

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले एक टीम अपने पुराने 6 खिलाड़ी रिटेन कर सकती है जिसमें ज्यादा से ज्यादा पांच खिलाड़ी कैप्ड हो सकते हैं और एक अनकैप्ड इंडियन प्लेयर। अगर कोई टीम चार कैप्ड खिलाड़ी रिटेन करती है तो दो अनकैप्ड इंडियन भी रिटेन कर सकती है, लेकिन दो से ज्यादा अनकैप्ड इंडियन प्लेयर्स को एक टीम रिटेन नहीं सकती। कैप्ड में इंडियन या इंटरनेशनल प्लेयर भी शामिल हो सकता है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़