सुरक्षा, विकास, संप्रभुता का सम्मान हमारी अध्यक्षता की थीम, SCO समिट में शहबाज शरीफ की मौजूदगी में पीएम मोदी ने आतंकवाद पर दुनिया को आईना दिखाया

PM Modi
ANI
अभिनय आकाश । Jul 4 2023 1:07PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत ने एससीओ के भीतर सहयोग के पांच स्तंभ स्थापित किए हैं। स्टार्टअप और नवाचार, पारंपरिक चिकित्सा, युवा सशक्तिकरण, डिजिटल समावेशन और साझा बौद्ध विरासत। पिछले दो दशकों में, एससीओ पूरे यूरेशिया क्षेत्र में शांति, समृद्धि और विकास के लिए एक महत्वपूर्ण मंच के रूप में उभरा है।

शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन में  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वर्चुअल संबोधन हुआ। पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 2 दशक में एससीओ पूरे एशियाई क्षेत्र में शांति, समृद्धि और विकास के लिए एक महत्वपूर्ण प्लेटफॉर्म के रूप में उभरा है। हमने हमारे प्रयासों को दो मूलभूत सिद्धांतों पर आधारित किया है, पहला वसुधैव कुटुम्बकम और दूसरा सिक्योर यानि सिक्योरिटी, इकोनॉमिक डेवलपमेंट व अन्य हमारे एससीओ का विजन है। भारत ने इस दृष्टिकोण के साथ एससीओ में सहयोग के 5 नए स्तंभ बना हैं। स्टार्ट अप एंड इनोवेशन, ट्रेडिशनल मेडिसिन, यूथ इंपावरमेंट, डिजिटल इंक्लूजन व अन्य।

इसे भी पढ़ें: SCO Summit 2023: PM मोदी की लीडरशिप में आज होगी SCO की शिखर बैठक, पुतिन- जिनपिंग समेत इन 12 देशों के नेता होंगे शामिल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत ने एससीओ के भीतर सहयोग के पांच स्तंभ स्थापित किए हैं। स्टार्टअप और नवाचार, पारंपरिक चिकित्सा, युवा सशक्तिकरण, डिजिटल समावेशन और साझा बौद्ध विरासत। पिछले दो दशकों में, एससीओ पूरे यूरेशिया क्षेत्र में शांति, समृद्धि और विकास के लिए एक महत्वपूर्ण मंच के रूप में उभरा है। इस क्षेत्र के साथ भारत के हजारों साल पुराने सांस्कृतिक और लोगों से लोगों के संबंध हमारी साझा विरासत का जीवंत प्रमाण हैं।'

इसे भी पढ़ें: US ने सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास पर खालिस्तान समर्थकों के हमले की निंदा की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शंघाई सहयोग संगठन के वर्चुअल शिखर सम्मेलन में आतंकवाद के मुद्दे पर दुनिया को आईना दिखाया। पीएम मोदी ने कहा कि आतंकवाद किसी भी रूप में हो, हमें उसके खिलाफ मिलकर लड़ाई करनी होगी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़