राजस्थान : बीएसएफ के जवान ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या की

suicide
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

पुलिस ने कहा कि घटना के समय वह अपनी ड्यूटी पर तैनात था, जब उसने खुद को गोली मार ली। पुलिस ने कहा, गोली चलने की आवाज सुनकर साथी जवान मौके पर पहुंचे और उसे मृत पाया।

राजस्थान के जैसलमेर जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक जवान ने खुद को गोली मारकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, 44 वर्षीय हेड कांस्टेबल कृष्ण कुमार ने बृहस्पतिवार को अपनी सर्विस राइफल से कथित तौर पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या के कारण स्पष्ट नहीं हैं।

जैसलमेर के वृत्ताधिकारी रूप सिंह इंदा ने बताया कि जवान कृष्ण कुमार पंजाब के होशियारपुर का रहने वाला था। वह शाहगढ़ इलाके में भानू सीमा चौकी पर तैनात था। शाहगढ़ पुलिस थाने के अनुसार, जवान के यह कदम क्यों उठाया, इसका पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।

पुलिस ने कहा कि घटना के समय वह अपनी ड्यूटी पर तैनात था, जब उसने खुद को गोली मार ली। पुलिस ने कहा, गोली चलने की आवाज सुनकर साथी जवान मौके पर पहुंचे और उसे मृत पाया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़