50 प्रतिशत से अधिक पात्र आबादी को दी जा चुकी है कोविड वैक्सीन की दूसरी खुराक

Kovid vaccine

प्रवक्ता ने कहा कि प्रदेश में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग को वैैक्सीन की दूसरी खुराक लगाने के लिए निर्धारित लक्ष्य 5523000 के मुकाबले अब तक 2782030 लोगों को दूसरी खुराक लगाई जा चुकी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश ने पहली खुराक लगाने के लक्ष्य को हासिल करने में देशभर में प्रथम स्थान प्राप्त करने के बाद अब वैक्सीन की दूसरी खुराक लगाने में भी सबसे पहले यह लक्ष्य हासिल करने के प्रयास किए जा रहे हंै।

शिमला   स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने आज यहां कहा कि कोविड-19 महामारी से बचाव के दृष्टिगत राज्य के हर पात्र व्यक्ति का कोविड-19 टीकाकरण करने के उद्देश्य से शुरू किए गए टीकाकरण अभियान के अन्तर्गत राज्य में 50 प्रतिशत से अधिक पात्र आबादी को वैक्सीन की दूसरी खुराक भी लगाई जा चुकी है। उन्होंने कहा कि पात्र आबादी को दूसरी खुराक लगाने के निर्धारित लक्ष्य को हासिल करने के लिए प्रभावी रणनीति बना टीकाकरण अभियान को आगे बढ़ाया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें: प्रियंका गांधी को हिरासत में लेना लोकतंत्र की हत्या- कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता बोले- प्रियंका के संघर्ष में पूरा देश साथ

प्रवक्ता ने कहा कि प्रदेश में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग को वैैक्सीन की दूसरी खुराक लगाने के लिए निर्धारित लक्ष्य 5523000 के मुकाबले अब तक 2782030 लोगों को दूसरी खुराक लगाई जा चुकी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश ने पहली खुराक लगाने के लक्ष्य को हासिल करने में देशभर में प्रथम स्थान प्राप्त करने के बाद अब वैक्सीन की दूसरी खुराक लगाने में भी सबसे पहले यह लक्ष्य हासिल करने के प्रयास किए जा रहे हंै।

इसे भी पढ़ें: विक्रमादित्य सिंह ने कहा भाजपा के आईटी सेल उनके बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया , कांग्रेस पार्टी हमेशा से कर्मचारी हितैशी रही है

उन्होंने ने कहा कि राज्य में कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत स्वास्थ्य देखभाल कार्यकर्ताओं की श्रेणी में 83382 लोगों, अग्रिम पंक्ति कार्यकर्ता श्रेणी में 189380 लोगांे को दूसरी खुराक दी जा चुकी है जबकि 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में राज्य में कुल 8448320 खुराकें पात्र आबादी को लगाई जा चुकी हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में ही 5666290 लोगों को वैक्सीन की पहली खुराक लगाई जा चुकी हैं।

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस जिस मर्ज़ी मुद्दे पर चुनाव लड़ना चाहे वो लड़ सकती है, हम केंद्र व प्रदेश की उपलब्धियों पर चुनाव लड़ेंगे : जयराम , भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप दिल्ली रवाना

प्रवक्ता ने कोविड महामारी से बचाव के दृष्टिगत सभी पात्र लोगों, जिनकी पहली खुराक लगाने के बाद दूसरी खुराक लगाने के लिए निर्धारित समयावधि पूरी हो गई है, से दूसरी खुराक लगवाने के लिए आगे आने का आग्रह किया है ताकि राज्य की संपूर्ण पात्र आबादी का टीकाकरण किया जा सके।

इसे भी पढ़ें: भाजपा ने विधायक विक्रमादित्य सिंह की बयानबाजी के शिक्षकों का अपमान बताया , कर्ण नंदा बोले माफी मांगे

उन्होंने लोगों से कोविड-19 महामारी की संभावित तीसरी लहर से बचाव के दृष्टिगत कोविड अनुरूप व्यवहार और राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करने का अनुरोध किया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़