SDM ने बुलाया ज्ञापन लेकर, गाड़ी के सामने लेट गए कांग्रेस विधायक
15 वित्त आयोग को लेकर जनपद पंचायत सीईओ द्वारा की गई अनियमितताओं के खिलाफ कांग्रेस विधायक विजय रेवनाथ चौरे और अन्य नेता सोमवार को प्रदर्शन कर रहे थे।
भोपाल। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में कांग्रेस विधायक विजय चौरे की एसडीएम से ज्ञापन को लेकर तकरार हो गई। जानकारी के मुताबिक विधायक एसडीएम की कार के सामने लेट गए। समर्थक एसडीएम के विरोध में नारेबाजी करने लगे। हालांकि बाद में एसडीएम ने कार से उतरकर समस्या सुनी और समस्या हल करने का आश्वासन दिया।
इसे भी पढ़ें:BJP विधायक ने अपने ही पार्टी के खिलाफ खोला मोर्चा
आपको बता दें कि 15 वित्त आयोग को लेकर जनपद पंचायत सीईओ द्वारा की गई अनियमितताओं के खिलाफ कांग्रेस विधायक विजय रेवनाथ चौरे और अन्य नेता सोमवार को प्रदर्शन कर रहे थे। एसडीएम को ज्ञापन देने के लिए उन्हें धरना स्थल पर बुलाना चाह रहे थे। इतने में एसडीएम श्रेयांश कूमट वहां से निकलने लगे।
जिसके बाद विधायक और अन्य कांग्रेसियों को कार के पास ही ज्ञापन देने की बात करने लगे। तब विधायक विजय चौरे आक्रोशित हो गए। और एसडीएम की कार के सामने जमीन पर लेट गए। इसके साथ उनके साथ बैठे अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता भी जमीन पर बैठ गए।
वहीं विधायक विजय चौरे ने कहा कि हम जनपद सदस्यों के राशि आवंटन में हो रही अनियमितताओं के लेकर एसडीएम को ज्ञापन देने धरना स्थल पर बुला रहे थे।
अन्य न्यूज़