सिंधिया ने लोगों के भरोसे और विचारधारा के साथ विश्वासघात किया: गहलोत
कांग्रेस प्रवक्ता शोभा ओझा ने सिंधिया पर निशाना साधते हुए कहा, ग्वालियर-चंबल संभाग के सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को आज मिली सच्ची आजादी की बहुत-बहुत बधाई। आज अंचल के उन सभी कांग्रेसजनों के लिए मुक्ति का पर्व है, जिनके अधिकारों को अब तक महल और उसके चाटुकारों के निजी स्वार्थों की बलि चढ़ाया जा रहा था।
नयी दिल्ली। राजस्थान के मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने मंगलवार को कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस छोड़कर लोगों के भरोसे और विचारधारा के साथ विश्वासघात किया है। गहलोत ने ट्वीट किया, राष्ट्रीय संकट के समय भाजपा के साथ हाथ मिलाना एक नेता की खुद की राजनीतिक आकांक्षा को दिखाता है। खासतौर पर उस समय जब भाजपा अर्थव्यवस्था, लोकतांत्रिक संस्थाओं, सामाजिक तानेबाने और न्यायपालिका को बर्बाद कर रही है। उन्होंने कहा, सिंधिया ने जनता के विश्वास और विचारधारा के साथ विश्वासघात किया है। ऐसे लोग यह साबित करते हैं कि वे सत्ता के बगैर नहीं रह सकते। वो जितना जल्दी छोड़ दें बेहतर है।
Mr Scindia has betrayed the trust of the people as well as the ideology. Such people proves they can’t thrive without power. Sooner they leave the better.
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) March 10, 2020
2/2
कांग्रेस प्रवक्ता शोभा ओझा ने सिंधिया पर निशाना साधते हुए कहा, ग्वालियर-चंबल संभाग के सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को आज मिली सच्ची आजादी की बहुत-बहुत बधाई। आज अंचल के उन सभी कांग्रेसजनों के लिए मुक्ति का पर्व है, जिनके अधिकारों को अब तक महल और उसके चाटुकारों के निजी स्वार्थों की बलि चढ़ाया जा रहा था।
अन्य न्यूज़