Sandeep Dikshit का AAP पर निशाना, बोले- हम भरोसा नहीं कर सकते, उनकी राजनीति में भ्रष्टाचार है

sandeep dikshit
ANI
अंकित सिंह । Aug 18 2023 12:27PM

अपने बयान में संदीप दीक्षित ने कहा कि हमने ये नहीं कहा कि हम सातों सीटों पर लड़ेंगे। हमने कहा कि हम सात सीटों पर तैयारी करेंगे। उन्होंने कहा कि गठबंधन की परवाह किए बिना हर पार्टी तैयारी करती है। जब गठबंधन बनेगा तो तय होगा कि कौन किस सीट पर चुनाव लड़ेगा।

कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित लगातार आम आदमी पार्टी पर हमलावार है। हाल में ही दिल्ली को लेकर कांग्रेस की बैठक हुई थी। इस बैठक के बाद अलका लांबा के बयान पर पर बवाल मच गया था। लांबा ने दावा किया था कि कांग्रेस दिल्ली के सभी सात सीटों पर चुनाव लड़ेगी। इसके बाद आप कांग्रेस पर हमलावर हो गई थी। जिसके बाद कांग्रेस को सफाई भी देनी पड़ी थी। इन सब के बीच एक बार फिर से कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि AAP पर हम भरोसा नहीं कर सकते। उनकी राजनीति में भ्रष्टाचार है। 

इसे भी पढ़ें: देश के लोगों को जागरूक करेगा INDIA गठबंधन, मुंबई बैठक पर इस एजेंडे पर लग सकती है मुहर

संदीप दीक्षित ने क्या कहा

अपने बयान में संदीप दीक्षित ने कहा कि हमने ये नहीं कहा कि हम सातों सीटों पर लड़ेंगे। हमने कहा कि हम सात सीटों पर तैयारी करेंगे। उन्होंने कहा कि गठबंधन की परवाह किए बिना हर पार्टी तैयारी करती है। जब गठबंधन बनेगा तो तय होगा कि कौन किस सीट पर चुनाव लड़ेगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमारी बैठक पार्टी को मजबूत करने के लिए थी। हमने बैठक में गठबंधन पर चर्चा नहीं की। हमारा रुख यह है कि हम इस पार्टी (AAP) पर भरोसा नहीं कर सकते। उनकी राजनीति में भ्रष्टाचार है। इससे पहले उन्होंने कहा था कि आम आदमी पार्टी मूर्खों की पार्टी है। उन्होंने पूछा कि अगर लांबा कहती हैं कि कांग्रेस सभी सात सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी करेगी तो इसमें गलत क्या है।

इसे भी पढ़ें: Sharad Pawar के बयान पर Fadnavis का पलटवार, बोले- अगले साल लाल किले से फिर राष्ट्र को संबोधित करेंगे PM Modi

कांग्रेस की सफाई, आप का वार

दीपक बाबरिया ने कहा कि अलका लांबा एक प्रवक्ता हैं लेकिन ऐसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर बात करने के लिए वह अधिकृत प्रवक्ता नहीं हैं। प्रभारी के तौर पर कहा कि आज बैठक में ऐसी कोई चर्चा नहीं हुई। मैं अलका लांबा के बयान का खंडन करता हूं।उन्होंने कहा कि बैठक ख़त्म होने के बाद मैंने साफ़ कहा कि बैठक में चुनाव या गठबंधन को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई। मैंने यह भी कहा कि I.N.D.I.A गठबंधन की कोई भी चर्चा केवल मल्लिकार्जुन खरगे जी की उपस्थिति में होगी। अलका लांबा के बयान पर आम आदमी पार्टी कांग्रेस पर हमलावर हो गई है। इंडिया गठबंधन की बैठक में भाग लेने पर आप प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा, "...अगर वे (कांग्रेस) दिल्ली में गठबंधन नहीं बनाना चाहते हैं, तो इंडिया गठबंधन में जाने का कोई मतलब नहीं है, यह समय की बर्बादी है। पार्टी का शीर्ष नेतृत्व तय करेगा कि इंडिया अलायंस की अगली बैठक में शामिल होना है या नहीं।''

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़