Sambhal Violence: एक्शन में UP Police, सांसद और विधायक पुत्र के खिलाफ FIR, 23 लोग गिरफ्तार

Sambhal Violence
ANI
अंकित सिंह । Nov 25 2024 12:48PM

बिश्नोई ने बताया कि कल घायल हुए हमारे सब-इंस्पेक्टर दीपक राठी ने 800 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। जिया उर रहमान बर्क और सोहेल इकबाल को आरोपी बनाया गया है।

जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर जिले में हुई हिंसक झड़प के बाद संभल पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि संभल हिंसा मामले में कुल सात मुकदमे दर्ज। अब तक 25 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि संभल हिंसा मामले में स्थानीय सांसद जियाउर्रहमान बर्क और विधायक इकबाल महमूद के बेटे सुहेल के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। 

इसे भी पढ़ें: Sambhal हिंसा मामले में कूदे Rahul Gandhi, BJP पर साधा निशाना, सुप्रीम कोर्ट से हस्तक्षेप की मांग

बिश्नोई ने बताया कि कल घायल हुए हमारे सब-इंस्पेक्टर दीपक राठी ने 800 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। जिया उर रहमान बर्क और सोहेल इकबाल को आरोपी बनाया गया है। उन्होंने कहा कि उन्होंने भीड़ को उकसाया। बर्क को पहले भी नोटिस दिया गया था। उन्होंने पहले भी भड़काऊ भाषण दिए थे और उन्हें ऐसा न करने के लिए कहा गया था। घटना में 15 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। अब तक 23 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जायेगी। 

इस घटना में पथराव और पुलिस लाठीचार्ज हुआ, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई और 21 अन्य घायल हो गए। संभल में आज स्कूल बंद हैं, मोबाइल इंटरनेट निलंबित कर दिया गया है और बड़ी सभाओं पर प्रतिबंध लगा दिया गया है, एक मस्जिद के अदालत के आदेश पर किए गए सर्वेक्षण के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे सैकड़ों लोगों की पुलिस के साथ झड़प हो गई, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई और पुलिस सहित कई लोग मारे गए। 

इसे भी पढ़ें: Akhilesh Yadav ने भाजपा पर लगाया था बूथ कैप्चरिंग का आरोप, Brajesh Pathak ने किया जबरदस्त पलटवार

19 नवंबर से संभल में तनाव व्याप्त है, जब एक याचिका के बाद एक स्थानीय अदालत के आदेश पर जामा मस्जिद का सर्वेक्षण किया गया था, जिसमें दावा किया गया था कि उस स्थान पर कभी हरिहर मंदिर था। पुलिस ने कहा कि पहला सर्वेक्षण अधूरा था, जिसके बाद रविवार को दूसरा सर्वेक्षण शुरू किया गया। हालांकि हिंसा के बीच एडवोकेट कमिश्नर ने रविवार को सर्वे पूरा कर लिया। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़